Giriraj Singh on Owaisi Hijab Remark: बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि ओवैसी के सपने कभी साकार नहीं होंगे और भारत में कभी भी शरिया कानून लागू नहीं होगा. दरअसल ओवैसी ने एक ट्वीट कर कहा था कि एक दिन भारत में हिजाब वाली प्रधानमंत्री बनेगी. 


ओवैसी के इसी ट्वीट के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा है कि भाजपा के द्वारा कभी भी जाति या संप्रदाय को लेकर भेदभाव नहीं किया गया है, लेकिन भारत में अब्दुल कलाम आजाद की नीति चलेगी. उन्होंने कहा कि वैसे लोगों के मंसूबे कभी नहीं कामयाब होंगे, जो भारत में शरिया कानून लाना चाहते हैं और भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं.


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में है. 11 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के मुरादाबाद के कांठ में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि हम अपनी बेटियों को 'इंशा' अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी तो अम्मा-अब्बा कहेंगे, बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. बेटियां कहती हैं हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे. कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे. ओवैसी ने ये भी कहा कि देखना एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी.


ये भी पढ़ें- Election 2022: EVM में वोटिंग करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, इस तरह चेक करें कि आपका वोट सही जगह गया है या नहीं?


ये भी पढ़ें- Election 2022: अब वोटिंग के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा, इस तरह घर बैठे डाल सकते हैं अपना वोट