Assembly Election Live: कैप्टन अमरिंदर का दावा- पाक PM ने की थी सिद्धू को कैबिनेट में लेने की सिफारिश, आरोपों के बाद BJP ने कांग्रेस पर बोला हमला

Vidhan Sabha Chunav News Live Update: देश में राजनीति से जुड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी हर अपडेट...

ABP Live Last Updated: 24 Jan 2022 06:28 PM
एसपी ने 159 सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान

समाजवादी पार्टी ने 159 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुर की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. कैराना से नाहिद हसन को उम्मीदवार बनाया है. नकुड़ से धर्म सिंह सैनी, सहारनपुर देहात से आशु मालिक, स्वार से अब्दुल्ला आजम, रामपुर से आजम खान को टिकट दिया गया है. इसके अलावा जसवंत नगर से शिवपाल यादव को मैदान में उतारा गया है. मांट से संजय लाठर और बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन, ऊंचाहार से मनोज पांडे,  घाटमपुर से भगवती सागर, तिंदवारी से ब्रजेश प्रजापति को चुनाव मैदान में उतारा गया है.





क्या दावा है कैप्टन अमरिंदर का

अमरिंदर सिंह ने सोमवार को दावा किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक अनुरोध भेजा था कि यदि आप (कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह) सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा, वह मेरे पुराने मित्र हैं. अगर वह काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें हटा सकते हैं. अमरिंदर सिंह ने दावा करते हुए कहा कि मैंने मना कर दिया और अपनी कैबिनेट से भी निकाल दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा सिद्धू किसी काम के नहीं है, बिल्कुल अयोग्य व्यक्ति हैं, उनको काम करना नहीं आता.

कैप्टन अमरिंदर के दावे के बाद बीजेपी हमलावर

कैप्टन अमरिंदर सिंह के आरोपों के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रीमंडल में शामिल करने के लिए पाकिस्तान से दबाव आता था. ये एक बहुत बड़ा षडयंत्र है क्योंकि इस बयान का खंडन ना ही कांग्रेस ने किया है और ना ही नवजोत सिंह सिद्धू ने किया है. उन्होंने कहा कि सभी ने इसपर मूक सहमति दी है. ये सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां भी इसी तरह एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है और ऐसे षड्यंत्र पर हमने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

हरक सिंह रावत ने किया जीत का दावा

बीजेपी से निकाले जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने जिन 53 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 35 से ज़्यादा सीटों पर कांग्रेस जीत रही है और बाकी की 17 सीटों पर अगर हम 8 या 9 सीटें और जीत जाते हैं तो आंकड़ा 40-45 बैठेगा."

वीडियो वैन के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश जारी

निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए वीडियो वैन के इस्तेमाल से जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत वीडियो वैन के किसी भी स्थल पर 30 मिनट से ज्यादा समय तक रुकने पर पाबंदी लगाई गई है. कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने रैलियों के आयोजन पर लगा प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था. हालांकि, आयोग ने शनिवार को खुली जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ अधिकतम 500 दर्शकों की मौजूदगी में वीडियो वैन के जरिये प्रचार करने की इजाजत दी थी.

आम आदमी पार्टी ने सीएम चन्नी पर केस दर्ज करने की मांग की

AAP के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने आज पंजाब राज्यपाल से मुलाकात की और सीएम चन्नी पर केस दर्ज करने की मांग की. राघव चड्डा ने काह, हमने मांग रखी कि CM चन्नी साहब पर अवैध रेत की माइनिंग, सैंड की चोरी और माइनिंग के जो गंभीर आरोप लगे हैं उस पर चन्नी साहब पर FIR दर्ज हो और एक निष्पक्ष इंडिपेंडेंट फ्री एंड फेयर जांच हो.’

पंजाब बीजेपी का दावा- 60 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवार होंगे सिख

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी ने दावा किया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में जितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, उनमें से आधे से अधिक सीट पर सिख उम्मीदवारों को उतारेगी. पार्टी महासचिव तरुण चुघ की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.

यूपी की मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल

योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार की वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऑडियो रिकॉडिर्ंग है. इसमें स्वाति सिंह कथित तौर पर एक शख्स से बात कर रही हैं, जिसे शिकायत करते हुए सुना जा रहा है कि उनके पति दयाशंकर सिंह ने उसके साथ बदसलूकी की है और जमीन हड़पने का भी मामला है.

पंजाब में उम्मीदवारों के चयन के लिए आज कांग्रेस CEC की बैठक होगी

पंजाब विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए आज कांग्रेस CEC की बैठक होगी. सीईसी आज उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की बाकी नामों पर भी फैसला करेगी.

चुनाव के बाद 50 दिल्लीवासियों के साथ डिनर करूंगा- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज से ‘एक मौका केजरीवाल को’ कैंपन शुरु कर रहे हैं. इसमें दिल्ली के लोग दूसरे राज्यों के लोगों को वीडियो बनाकर बताएं की दिल्ली में क्या अच्छे काम हुए हैं. वीडियो में जानता बताए कि दिल्ली सरकार के क्या काम अच्छे लगे और उससे कितना फायदा हुआ. आप लोग वीडियो के अंत में लोगों से अपील करें की आम आदमी पार्टी को एक मौका दें और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करें. जिन 50 लोगों की वीडियो सबसे ज़्यादा वायरल होगा मैं चुनाव के बाद उनके साथ डिनर करूंगा."

अखिलेश और कांग्रेस पर जमकर बरसे संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा कि अखिलेश यादव को पाकिस्तान भारत का दुशमन नहीं लगता. लगना भी नहीं चाहिए क्योंकि जिसे जिन्ना से प्रेम हो वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे इनकार कर सकता है. अखिलेश ने कसाब को स्टार प्रचारक बना दिया है. याकूब मेमन अगर जिंदा होता तो अखिलेश उसे भी टिकट दे देते. वहीं पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी पाकिस्तानियों की भाषा बोल रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान और चीन से मिली है कांग्रेस.

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने लड़कियों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लड़कियों को शिक्षा, आजादी और समान स्थान देकर उन्हें सशक्त बनाने का संकल्प लिया. सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) पंजाब विधानसभा चुनाव भाजपा और एसएडी (संयुक्त) के साथ मिलकर लड़ रही है. अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, "राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैं अपनी लड़कियों और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को सलाम करता हूं."

चुनाव से पहले नोएडा में कार से 2.71 लाख रुपये बरामद

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही गाड़ियों की जांच के दौरान एक कार से कथित रुप से 2.71 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. चुनाव के मद्देनजर रविवार रात वाहनों की जांच कर रहे थे, इसी दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया.

यूपी चुनाव: सपा ने भाजपा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

समाजवादी पार्टी (सपा) ने BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कैराना विधानसभा क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में प्रचार करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) में शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत पार्टी द्वारा समाचार चैनलों पर जनमत सर्वेक्षणों पर प्रतिबंध लगाने की मांग के कुछ घंटों बाद आई है.

बीजेपी बोली- अखिलेश यादव पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानते

यूपी चुनाव में अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जिन्ना को हमारी पार्टी ने नहीं लाया बल्कि अखिलेश यादव लाए हैं. अखिलेश यादव पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानते हैं.

बैकग्राउंड

States Assembly Election 2022 News Live Update: कोरोना की चुनौतियां, ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच पांचो राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है. 10 फरवरी से चुनाव की शुरुआत हो जाएगी.


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के चयन और सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक जारी रहेगी. इससे पहले रविवार को भी देर रात तक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत यूपी के चुनावी अभियान में जुटे अन्य नेताओं ने कई घंटे तक भाजपा मुख्यालय में बची हुई सीटों के समीकरण और उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा की थी.


योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को आज सुल्तानपुर के एमपी-एमलए कोर्ट में पेश होना है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.


समाजवादी पार्टी के गठबंधन में सीट आवंटन के मुद्दे पर कशमकश चल रही है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) कम से कम आठ विधानसभा क्षेत्रों में सीट आवंटन को लेकर परेशानी का सामना कर रही है, वहीं एक अन्य सहयोगी ने अब सपा पर सवाल खड़ा कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा यूपी चुनाव के लिए हरदोई में संडीला विधानसभा क्षेत्र से रीता सिंह को पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित करने के एक दिन बाद, उनके गठबंधन सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने अब उसी सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें-


R-Day Parade Guidelines: बिना टीकाकरण और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को परेड में अनुमति नहीं, गणतंत्र दिवस पर नई गाइडलाइंस जारी


UP Election: यूपी चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम और जिन्ना को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.