UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी आज लखनऊ में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर रही है वहीं प्रदेश की विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन पर अपना निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर ट्वीट करते हुये कहा कि जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं…वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र…उप्र की जनता अब उनपर विश्वास नहीं करेगी. 


सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी भरोसा खो चुकी है. प्रदेश के किसान लखीमपुर, महिला हाथरस, युवा इलाहाबाद, व्यापारी गोरखपुर और आम जनता कोरोना नहीं भूलेगी. गौरतलब है कि सपा प्रमुख की यह टिप्पणी तब आई है जब लखनऊ के इंदिरा गांधी स्थित प्रतिष्ठान में बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी कर रही है.






बुधवार को सपा जारी कर सकती है अपना घोषणा पत्र


इस घोषणा पत्र में बीजेपी ने दावा किया है कि वह विपक्ष की तरह मुफ्त में कुछ भी बांटने की बात पर विश्वास नहीं करती है. बीजेपी का कहना है कि इस संकल्प पत्र में सरकार के खर्च और सरकारी खजाने की हकीकत के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया गया है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार सपा और कांग्रेस क्रमश: बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती हैं.


10 फरवरी को पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर होना है चुनाव


आपको बता दें कि आज शाम से ही पश्चिमी यूपी में पहले चरण के लिये होने वाले चुनाव का प्रचार थम जायेगा. इसलिये सारी पार्टियां आज ही अपना दम-खम दिखाने में लगी हुई हैं. पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा. पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर मैदान में कुल 623 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 


'MSP पर हुई रिकॉर्ड खरीददारी, कोरोनाकाल में 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन', जानें महंगाई समेत राज्यसभा में और क्या-क्या बोले PM Modi


PM Modi Bijnor Visit: यूपी चुनाव में बीजेपी आज चलाएगी अपना ब्रह्मास्त्र, बिजनौर में पीएम मोदी करेंगे पहली फिजिकल रैली