Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. 10 फरवरी से चुनावी मतदान का दौर शुरू हो जाएगा. यूपी (403), उत्तराखंड (70), पंजाब (117), मणिपुर (60) और गोवा (40) की कुल 690 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें कुछ सीटें काफी चर्चा में हैं, जहां पर जीत-हार का रिजल्ट पूरा देश जानना चाहेगा. आइए जानते हैं इन सीटों का हाल.


गोरखपुर सदर, यूपी


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में देश की सबसे हॉट सीट गोरखपुर सदर है. इसकी वजह ये है कि इस सीट से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुख्यमंत्री रहते हुए ताल ठोंक रहे हैं. विधानसभा का यह क्षेत्र गोरखपुर की उस संसदीय सीट में आता है जहां से योगी पांच बार लगातार सांसद रह चुके हैं. इस सीट पर कई दशकों से मंदिर का ही प्रभाव रहा है, लेकिन इतनी चर्चा में यह सीट कभी नहीं रही. इस सीट पर अबतक हुए 17 चुनावों में 10 बार जनसंघ, हिंदू महासभा और बीजेपी का परचम लहरा चुका है.


करहल, यूपी


यूपी में मैनपुरी की करहल सीट पर भी पूरे देश की नजर है. इस सीट पर एक तरफ समाजवादी पार्टी (SP) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव हैं, तो दूसरी तरफ उनके शिष्य और बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल हैं. यानी कि मुलायम बेटे और शिष्य आमने सामने हैं. यादव बहुल होने के चलते करहल सीट को सपा का गढ़ माना जाता है.


भदौर और चमकौर साहिब, पंजाब


पंजाब की भदौर और चमकौर सीट पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) चुनाव लड़ रहे हैं. पहली बार मुख्यमंत्री बने कांग्रेस नेता चन्नी ने सितंबर में पंजाब में सीएम की कुर्सी संभाली थी, जब कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) से इस्तीफा ले लिया था. कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से विवाद के बाद अमरिंदर सिंह मुख्‍यमंत्री पद और कांग्रेस पार्टी दोनों ही छोड़ दी थी.


पटियाला, पंजाब


पंजाब की पटियाला सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस बार पटियाला सीट के सिटिंग विधायक अमरिंदर सिंह खुद की पार्टी बनाकर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पटियाला पर कांग्रेस पार्टी ने अमरिंदर सिंह के खिलाफ पूर्व मेयर विष्णु शर्मा को मैदान में उतारा है.


अमृतसर ईस्ट, पंजाब


पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ताल ठोक रहे हैं. शिरोमणी अकाली दल ने अपने बहनोई और पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की ओर से पूर्व IAS अधिकारी जगमोहन सिंह राजू चुनावी मैदान पर हैं. सिद्धू को हराने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है.


खटीमा, उत्तराखंड


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की खटीमा विधा सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. धामी वर्तमान में खटीमा से ही विधायक हैं और वे 2012 और 2017 में लगातार दो बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. खटीमा उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है इसलिए वह खटीमा से ही चुनाव लड़ रहे हैं.


पणजी, गोवा


गोवा में बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से बीजेपी के ही खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वे निर्दलीय लड़ रहे हैं. उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) अपने पिता की पारंपरिक सीट पणजी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन टिकट नकारे जाने की वजह से नाराज उत्पल पर्रिकर ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर इनडिपेंडेंट कैडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया.


कीसमथोंग, मणिपुर
मणिपुर की कीसमथोंग सीट इंफाल वेस्ट में आती है. इस सीट पर भारतीय रिपब्लिक पार्टी (आठवले) की ओर से मणिपुरी फिल्म अभिनेता महेश्वर थोनोजम को उम्मीदवार बनाया है. साल 2017 विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने यहां से जीत हासिल की थी.


ये भी पढ़ें-


सुनील जाखड़ के सक्रिय राजनीति से संन्यास के बाद के कितनी बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किलें? हिन्दू वोटर का पंजाब में कितना असर?


BSP का गढ़ माने जाने वाले हाथरस में इस बार किसकी होगी जीत, जानिए हाथरस रेप कांड के पीड़ित परिवार ने क्या कहा