उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है, वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं. सपा ने सकारात्मक नजरिए के साथ एक आंकड़ा साझा किया है. 


सपा के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सपा को 2.9 करोड़ वोट मिले हैं. महज 5 लाख वोट और मिलते तो यूपी में हमारी सरकार बनती ! सपा ने लिखा कि पूर्ण समर्पण के साथ जनता की सेवा कर संघर्ष के रास्ते चलते रहेंगे समाजवादी.


वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) की सीटें बढ़ने और मत प्रतिशत में इजाफा होने पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि हमने दिखा दिया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सीटों को घटाया जा सकता है. 




अखिलेश यादव ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी करने और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद. हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा की सीटों में यह कमी निरंतर जारी रहेगी. आधा से अधिक भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में दूर हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा.’’




यादव ने एक और ट्वीट में सपा गठबंधन के जीते हुए विधायकों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘सपा-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई. सभी नये विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की जिम्मेदारी शत-प्रतिशत निभाएं. उस हर एक छात्र, बेरोजगार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान, मजदूर और प्रोफेशनल को धन्यवाद जिसने हममें विश्वास जताया.’’ 








ये भी पढ़ें- BJP की धमाकेदार जीत को ममता बनर्जी ने बताया 'वोटों की लूट', 2024 के चुनाव को लेकर फूंक दिया बिगुल 


ये भी पढ़ें- UP Election Result: नतीजों पर बोलीं मायावती- अफवाह फैलाकर जीती BJP, अखिलेश ने कहा- दूर हुआ भगवा पार्टी का भ्रम