Gujarat Mask Fines: गुजरात में जहां लोगों ने अब कोरोना से लड़ने की आदत ड़ाल ली है. वहीं गुजरात के लोग मास्क नहीं पहनने पर हर मिनट 2,377 रुपये का भुगतान करते हैं. इसका खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब राज्य सरकार ने विधानसभा में पेश एक सवाल के जवाब में कहा कि उसने पिछले दो साल में मास्क नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों से 249.81 करोड़ रुपये वसूले हैं.


कुल 36.27 लाख लोगों पर जुर्माना लगा


सरकार ने कहा कि गुजरात पुलिस ने 1 फरवरी 2020 से 31 जनवरी 2022 के बीच मास्क नहीं पहनने पर कुल 36.27 लाख लोगों पर जुर्माना लगाया है. करीब 52,907 लोगों ने मौके पर ही जुर्माना भरने से इनकार कर दिया. सरकार ने शुरुआत में 200 रुपये जुर्माना वसूला जिसे बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया. अगस्त 2020 से मास्क नहीं पहनने के जुर्माने को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया.


Gujarat News: गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में आप! स्थानीय नेता ने ये बड़ा दावा


दो सालों में वसूला गया जुर्माना 54.33 करोड़ रुपये


इस दौरान अहमदाबाद शहर में मास्क न पहनने पर कुल 6.79 लाख लोगों पर जुर्माना लगाया गया. पिछले दो वर्षों में वसूला गया जुर्माना 54.33 करोड़ रुपये था. 2020 में 3.65 लाख अपराधियों से वसूला गया जुर्माना 27.85 करोड़ रुपये था तो 2021 में 3.13 लाख अपराधियों से करीब 27.49 करोड़ रुपये की वसूली की गई. चार जिलों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में लोगों ने 123 करोड़ रुपये का जुर्माना अदा किया, जबकि शेष 29 जिलों ने इसी अवधि के दौरान 126 करोड़ रुपये का जुर्माना अदा किया.


Gujarat: DRI ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तंजानियाई नागरिक को 38 करोड़ रूपए की हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार