उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मछली शहर में बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले अवैध हथियार बनते थे, जिसका इस्तेमाल लोगों को डराने और कत्ल करने के लिए होता था. आज गोलाबारूद और मिसाइलें बन रही हैं, जिनका इस्तेमाल देश की रक्षा के लिए हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये बदलाव बीजेपी सरकार में हुआ है.

अमित शाह ने रैली में कहा, "2014, 2017 और 2019 में आपने बीजेपी को जिताया. ये अखिलेश बाबू हल्के गेंदबाज हैं, अब इन्होंने फुलटॉस गेंद डाली है. उस पर अब आपको जीत का चौका लगाना है." उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने चारों ओर एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज और मेट्रो का जाल बिछाकर प्रदेश की गरीब जनता के भविष्य को संवारने का काम किया है.

जौनपुर से पहले अमित शाह ने चंदौली में भी एक रैली की. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव के कार्यकाल में यूपी अपराध और दंगे के अलावा किसी और चीज़ में आगे नहीं था. हम इसे निर्माण और दूध-मटर के उत्पादन में पहले नंबर पर और चावल के उत्पादन में तीसरे नंबर पर लेकर आए हैं."

अमित शाह आज देर शाम वाराणसी भी पहुंचे और उन्होंने वहां नवनिर्मित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दर्शन किए. उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और वहां पर पूजा-अर्चना की. अमित शाह की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भ्रमण करते नज़र आ रहे हैं.

यूक्रेन के खिलाफ जंग का सातवां दिन, मॉस्को ने और तेज किए हमले, जानें दुनियाभर में किन देशों ने रूस के खिलाफ लगाए क्या प्रतिबंध

Russia Ukraine War: 80 साल पहले जहां हुआ था यहूदियों का कत्लेआम, वहां रूस ने गिराए बम, यूक्रेनी राष्ट्रपति बोले- दोहराया जा रहा इतिहास