Amit Shah In Tripura: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह त्रिपुरा में चुनावी अभियान पर हैं. अमित शाह अगरतला में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है.

अमित शाह ने कहा कि जो काम पचास साल में नहीं हुआ वो इन 5 सालों में हुआ है. आप मोदी जी पर भरोसा रखिए. पांच साल में त्रिपुरा सबसे आगे रहेगा.

कैडर राज से संविधान राजपहले राशन कार्ड,सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था लेकिन हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है. PM ने जो HIRA का मंत्र दिया-हाईवे, इंटरनेट,रेलवे, एयरपोर्ट,उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है.

शांतिरबाजार में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, सीपीआई (एम) के शासन के दौरान त्रिपुरा में 4000 लोग मारे गए थे और पूरे राज्य में हिंसा थी. बीजेपी ने ब्रू-रियांग समझौता किया और यहां विकास ले आई. CPI(M) ने विवाद पैदा किए जबकि हमने विश्वास बनाया. गृह मंत्री ने पूछा क्या आप फिर से मारकाट वाली सरकार चाहते हैं?

पहले पूरा पूर्वोत्तर बम धमाकों से गूंजता था अब यहां ट्रेन और हवाई जहाजों की आवाज आती है. हमने राज्य में सातवां वेतन आयोग लागू कर सभी कर्मचारियों के साथ न्याय करने का काम किया है.

घुसपैठियों को सिर्फ भाजपा रोक सकती है- शाहअमित शाह ने घुसपैठ को लेकर कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को अगर कोई रोक सकता है तो भाजपा रोक सकती है, बाकी दल तो इन घुसपैठियों को वोटबैंक समझते हैं. 

माणिक साहा बोलेइस दौरान सीएम माणिक साहा ने भी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, वामपंथी सरकार के शासनकाल में 35 सालों में सिर्फ दक्षिण ज़िले में 69 लोगों के हत्या हुई है और आज वे फिर से सरकार में आने की कोशिश कर रहे हैं. जब तक नॉर्थ ईस्ट में विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा इसलिए यहां तीव्र गति से काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

NDA था प्लस 9 और UPA माइनस 28, छह महीने बाद आए सर्वे में कैसे पलट गई तस्‍वीर, जानें नए आंकड़े