Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इस राज्य में कांग्रेस, बीजेपी और सत्तारूढ़ बीआरएस के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होगा. हालांकि अभी 2023 में होने वाले चुनाव की तारीख का ऐलान भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की ओर से नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव नवंबर-दिसंबर 2023 में हो सकते हैं.


बात अगर पिछले विधानसभा चुनाव की करें तो पिछला चुनाव 2018 में 7 दिसंबर, 2018 को हुआ था और वोटों की गिनती 11 दिसंबर 2018 को हुई थी. वहीं, इस बार के चुनाव की तारीख को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं.


2018 में पहले कराना पड़ा था चुनाव 


फाइनेंशल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार चुनाव दिसंबर 2023 में हो सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में कार्यक्रम से लगभग आठ महीने पहले ही केसीआर ने विधानसभा को भंग कर दिया और जल्द चुनाव कराने की मांग इसके बाद उन्होंने उसी दिन 6 सितंबर 2018 को 105 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी, जो विपक्ष के लिए आश्चर्य की बात थी. किसी अन्य पार्टी के पास बहुमत नहीं था ऐसे में राज्यपाल को सदन भंग करना पड़ा. इसके बाद चुनाव की घोषणा की गई. इस तरह जो चुनाव अप्रैल-मई 2018 में होने थे, वह दिसंबर में हुआ. इस बार चुनाव एक राउंड में हो सकता है.


2022 में पार्टी का नाम बदलकर किया बीआरएस


बीआरएस (पहले टीआरएस) विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद, चंद्रशेखर राव ने 2018 में दूसरी बार सीएम के रूप में शपथ ली थी. 2022 में उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया, बीआरएस ने 2018 में 119 सदस्यीय विधानसभा में 87 सीटें जीतीं. पार्टी के पास राज्य के कुल वोट शेयर का 49 प्रतिशत हिस्सा रहा. इससे पहले 2014 में तेलंगाना के बनने के बाद जून 2014 में केसीआर ने 119 में से 63 सीटें जीतकर तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.


ये भी पढ़ें


दलबदलू सांसदों और विधायकों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं स्पीकर, क्यों उड़ रहा है कानून का मजाक?