Shani Dev: शनि का नाम सुनकर ऐसे ही नहीं लोगों के पसीने छूट जाते हैं. शनि किसी के साथ रहम नहीं करते हैं, वे उन लोगों के लिए तो कतई दरियादिली नहीं दिखाते जो नियम, अनुशान, दया, दान आदि से कोसों दूर रहते हैं. साल 2024 में शनि क्या करने जा रहे हैं. नए साल में शनि राशि परिवर्तन करेंगे या नहीं, किन राशियों पर शनि की साढे़साती और ढैय्या चल रही है, इन सभी प्रश्नों को उत्तर आप भी यहां जाने लें-

शनि ही हैं जो मनुष्यों को उनके कर्मों का फल प्रदान करते हैं. कर्मा के अनुसार शनि शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. शनि के इसी गुण के कारण उन्हें जज या कलियुग का न्यायाधीश भी कहा जाता है. शनि (Shani Dev) को सदैव खुश रखना चाहिए, यदि ऐसा नहीं करते हैं तो शनि साढे़ साती, शनि ढैया और शनि महादशा के समय खतरनाक परिणाम प्रदान करते हैं. वहीं जो लोग शनि देव को नाराज नहीं करते हैं, उनके बताए मार्ग पर चलते हैं, शनि उन्हें इन स्थितियों में चमत्कारी परिणाम प्रदान करते हैं.

शनि साढ़े साती 2023 (Shani Sade Sati 2023)
राशि नाम चरण
मकर राशि (Capricorn) अंतिम चरण
कुंभ राशि (Aquarius) मध्य चरण
मीन राशि (Pisces) प्रथम चरण
कर्क राशि (Cancer) ढैया
वृश्चिक राशि (Scorpio) ढैया

शनि मार्गी 2023 (Shani Margi 2023)

ज्योतिष गणना के अनुसार वर्तमान समय में शनि वक्री (Shani Vakri 2023) होकर कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. कुंभ राशि में 17 जून 2023 को शनि वक्री हुए थे. पंचांग (Hindi Panchang) के अनुसार 4 नवंबर 2023 को शनि मार्गी हो रहे हैं. कुंभ राशि में ही शनि मार्गी होंगे.


शनि राशि परिवर्तन 2023 (Shani Gochar 2023)

शनि गोचर या राशि परिवर्तन साल 2024 में कब हो रहा है, इस प्रश्न का उत्तर कई लोग जानना चाहते हैं. लेकिन नए साल में शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है या नहीं, इस पर जानकारों का मत है कि वर्ष 2024 में शनि का कोई राशि परिवर्तन नहीं हो रहा है. पंचांग की गणना के अनुसार वर्ष 2024 में शनि ग्रह कोई राशि परिवर्तन नहीं कर रहा है.

2024 और 2025 में शनि कुंभ राशि में ही गोचर करेगें. 29 जून 2025 में शनि मीन राशि में परिवर्तन करेंगे. मकर, कुंभ और मीन राशि की बात करें तो इन राशियों को शनि साढ़े साती से 2025 में काफी हद तक राहत मिल जाएगी. मीन राशि पर शनि साढ़े साती का पहला चरण 7 अप्रैल 2030 को समाप्त हो जाएगा.

कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए उपाय

शनि की दृष्टि इन राशियों पर है. इसीलिए इन राशि के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. शनि नाराज न हों और शुभ फल प्रदान करें, इसके लिए इन बातों को याद रखें-

शनि देव किस परेशान नहीं करते (How Shani Dev gets happy)

कंफर्ट जोन से बाहर आएं
शनि का नेचर कर्म प्रधान है. शनि मेहनतकश लोगों को प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए जो लोग आलस करते हैं और  आज के काम को कल पर टालने को कोशिश करते हैं. शनि देव ऐसे लोगों को माफ नहीं करते हैं और कठोर दंड देते हैं.

चुनौतियों से घबराएं नहीं
किसी भी एग्जाम या चुनौती से घबराना नहीं चाहिए. जो लोग चुनौतियों का सामना डटकर मुकाबला करते हैं शनि देव उन्हें अपनी दशा और साढ़े साती, ढैया के दौरान भी शुभ फल प्रदान करते हैं.

कमजोर लोगों की मदद करें
शनि देव उन लोगों से बहुत खुश रहते हैं जो कमजोर लोगों की हमेशा मदद करते हैं. समय आने पर शनि चमत्कारी फल प्रदान करते हैं.


शनि के उपाय (Shani Ke Upay)

  • गीता का पाठ करें
  • हनुमान जी की पूजा करें
  • शनिवार के दिन शनि देव को सरसों को तेल चढ़ाएं
  • शनि मंत्रों का जाप करें
  • कुष्ठ रोगियों की सेवा करें
  • कठोर परिश्रम करने वालों को आदर-सम्मान करें

यह भी पढ़ें- Horoscope 2024: साल 2024 की ये हैं लकी राशियां, जॉब से लेकर घर-परिवार में छा जाएंगी खुशियां ही खुशियां