Tabu Celebrating 30 Years Of Her Debut Telugu Film: एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) ने साउथ एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) के साथ साल 1991 में आई तेलुगु फिल्म कुली नंबर 1 (Coolie No 1) से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. तब्बू (Tabu Movie) ने 30 साल पहले तेलुगु फिल्म से अपने फिल्मी करियर को अजमाया था. अपने करियर के 30 साल पूरे करने पर जश्न मनाते हुए तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का फेमस ‘कोठा कोठगा’ (Kotha Kothaga) गाने का एक क्लिप साझा किया है. वीडियो शेयर करने के साथ तब्बू ने एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने निर्देशक कोवेलामुडी राघवेंद्र राव (Kovelamudi Raghavendra Rao) और निर्माता डी सुरेश बाबू (D Suresh Babu) को फिल्म में अभिनय करने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने इसे ‘बहुत गर्व का मोमेंट’ भी कहा.



तब्बू ने अपने नोट में लिखा कि, ‘इस खूबसूरत सफर पर यकीन करना बहुत मुश्किल है. मैं यह सोचने भर से अभिभूत हूं कि मेरी पहली फिल्म ने 30 साल का लंबा सफर तय कर लिया है. मन ही मन बहुत खुशी हो रही है. ये मेरे लिए एक बेहद गर्व का पल है. मैं आप सभी की आभारी हूं. रामा नायडू सर को धन्यवाद देना चाहती हूं. सुरेश नायडू, वेंकटेश नायडू शुक्रिया मुझे मेरी पहली फिल्म देने के लिए.’




उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे गुरु के. राघवेंद्र राव जिन्होंने मुझे सब सिखाया. इस यात्रा के दौरान मेरे साथ चलने वाले सभी लोगों को धन्यवाद.’ तब्बू ने जैसे ही वीडियो शेयर किया. उनके दोस्तों और बॉलीवुड के कई सितारो ने तब्बू को सिनेमा में उनके 30 साल के सफर को पूरे करने की बधाई दी. वहीं आयुष्मान खुराना ने लिखा ‘वाह’, कैटरीना कैफ ने लिखा ‘द बेस्ट’ और कार्तिक आर्यन ने दिल के इमोजी शेयर किए.


Sourav Ganguly ने अपनी बायोपिक फिल्म को किया कंफर्म, Ranbir Kapoor निभा सकते हैं दादा का किरदार


जानें Akshay Kumar की नेट वर्थ, मर्सिडीज-बेंज समेत इन कारों के हैं मालिक