बेलगाम: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग जारी है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा है कि वह हमसे पांच मिनट की चर्चा करें, दोनों की दुकानें बंद हो जाएगी. चुनावी जनसभा के दौरान ओवैसी सबको चौंकाते हुए भगवा लुक में दिखाई दिए. उनके सर पर इस्लामी टोपी की जगह भगवा रंग का साफ़ा नजर आया.
आपको बता दें कि एआईएमआईएम कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) का साथ दे रही है. पार्टी ने चुनाव में अपने कैंडिडेट नहीं उतारे हैं. जेडीएस के पक्ष में बेलगाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कांग्रेस बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ''कांग्रेस मुझे पिछले साल से कर्नाटक में आने नहीं दे रही थी अब मुझे कोई नहीं रोक सकता है. मोदी को हराने की क्षमता कांग्रेस में नहीं है. जो क्षेत्रिय दल हैं उन्हें एक साथ आकर तीसरा मोर्चा बनाना चाहिए.''
कर्नाटक चुनाव की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
ध्यान रहे की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की देश के कई हिस्सों में मुस्लिम आबादी के बीच अच्छी पकड़ मानी जाती है. हालांकि कर्नाटक में कोई खास पकड़ नहीं रही है. कर्नाटक में मुस्लिम की संख्या कुल आबादी के 16 प्रतिशत है. राज्य की कुल 224 विधानसभा सीटों में से करीब 60 पर इनका खासा प्रभाव माना जाता है. कर्नाटक विधानसभा के लिए 12 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 15 मई को होगी.