नई दिल्लीः कल रात आए आंधी-तूफान के बाद लोगों के लिए एक राहत की खबर है कि दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी तूफान का खतरा टल गया है. आज रात 9 बजे तक के लिए मौसम विभाग ने अनुमान दिया है कि दिल्ली-एनसीआर में आंधी तूफान से डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि उत्तर भारत और राजस्थान में हल्की धूल भरी हवाएं चल सकती हैं और इन जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना है. उत्तराखंड के देहरादून, रुड़की, हरियाणा के हिसार, पंजाब के करनाल, अंबाला, रोहतक, पटियाला में गरज के साथ बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने आज सुबह मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा था कि देश की राजधानी दिल्ली में आज दोपहर में तेज हवाएं चलने के बाद बारिश भी हो सकती है. हालांकि सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में हवाएं हल्की थीं और फिलहाल तक बारिश नहीं हुई.

अभी बीती रात आए आंधी-तूफान ने उत्तर भारत को झकझोर कर रख दिया था. सोमवार रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान ने दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दी. इसके बाद एनसीआर में धूल भरी आंधी आई जिसकी वजह से कई जगहों पर बिजली गुल हो गई, कई पेड़ गिर गए और हल्की बूंदाबांदी भी हुई. हालांकि राहत की बात ये है कि इस तूफान के बाद किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. वहीं, दिल्ली और हरियाणा के बाद तूफान ने उत्तराखंड और हिमाचल का रुख किया है.

पढ़ें, आज से 12 तारीख तक देश का मौसम कैसा रहने वाला है

8 मई
  • हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के सुदूरपूर्व इलाकों में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
  • जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और आंधी-तूफान आ सकता है.
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, आंधी तूफान के साथ तेज हवाएं, कर्नाटक के दक्षिणी अंदरूनी भागों, समुद्री भागों. ओडिशा. उत्तरी समुद्री तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में आंधी तूफान और तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.
  • राजस्थान के सुदूरपूर्व इलाकों में आंधी-तूफान और धूल भरी हवाएं चल सकती हैं.
9 मई
  • उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलावा उप हिमालय में आंधी तूफान और तेज हवाएं (50-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से) चलने की काफी संभावना है.
  • झारखंड के सुदूरपूर्व और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र में आंधी तूफान और तेज हवाएं (50-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से) चलने की संभावना है.
  • हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड. मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक के दक्षिणी भागों, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय भागों, रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल के सुदूरपूर्व इलाकों में आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की काफी संभावना है.
  • राजस्थान के सुदूरपूर्व इलाकों में आंधी-तूफान और धूल भरी हवाएं की काफी संभावना है.
  • तमिलनाडु, कर्नाटक के दक्षिणी अंदरूनी भागों और केरल में भारी वर्षा होने की बड़ी संभावना है.
  • ओडिशा के अंदरूनी भाग, झारखंड के पश्चिमी भागों और विदर्भ में एक या दो जगहों पर लू चलने की संभावना है.
  • अगले 2-3 दिनों में उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव आने की संभावना नहीं है.

10 मई

  • पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे इलाकों में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और बेहद तेज़ हवाओं के चलने की आशंका है.
  • राजस्थान के कुछ जगहों के अलावा विर्दभ के दो इलाकों के लोगों को इस दिन भी लू की मार झेलनी पड़ सकती है.

11 मई

  • कर्नाटक और तमिलनाडु के वो इलाके जहां इंसानी आबादी नहीं है, वहां भारी बारिश होने की आशंका है.
  • राजस्थान और विर्दभ के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका है.

12 मई

  • कर्नाटक और तमिलनाडु के वैसे इलाके जहां इंसानी आबादी नहीं है, वहां भारी बारिश होने की आशंका है.
  • राजस्थान और विर्दभ के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका है.

In Depth: पढ़ें, 8 से 12 मई के बीच देशभर में कहां आएगा तूफान, होगी तेज बारिश और पड़ेंगे ओले