Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में इसी साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर हैं. आयोग चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अफसरों और अन्य लोगों संग मीटिंग कर चुका है. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने के लिए कई बिंदुओं पर बात हुई है. अब आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.


राज्य निर्वाचन आयोग कब तारीखों की घोषणा करेगा, इसका इंतजार सबको बेसब्री से है. पर इस बीच आयोग ने बुधवार को चुनाव से संबंधित कुछ डेटा जरूर जारी किया. यह डेटा वोटरों से संबंधित है. वोटरों की यह संख्या काफी मायने रखती है. आइए जानते हैं कि क्या है राजस्थान में वोटरों की स्थिति.


2.73 करोड़ से अधिक पुरुष वोटर हैं राजस्थान में


राज्य निर्वाचन विभाग ने बुधवार को डेटा जारी करते हुए बताया, राजस्थान में मतदाताओं की कुल संख्या 5.26 करोड़ तक पहुंच गई है, जिनमें से 2.51 करोड़ महिलाएं हैं.” मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि “राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष रिविजन प्रोग्राम के दौरान प्रदेश में 6.96 लाख से अधिक नए वोटर जुड़े हैं. वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन की तिथि तक राज्य में 5.26 करोड़ से अधिक मतदाता रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 2.73 करोड़ से अधिक पुरुष हैं.


17 हजार से ज्यादा वोटरों की उम्र 100 साल से अधिक


मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस रिविजन प्रोग्राम के तहत अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में 80 साल से अधिक के कुल 11.78 लाख मतदाता और 100 साल से अधिक के 17,241 मतदाता रजिस्टर्ड हुए हैं.


स्पेशल वोटर की संख्या है 5.61 लाख


इसी तरह, कुल 5.61 लाख विशेष योग्य लोग मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हुए हैं. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड इन मतदाताओं को चुनाव के समय डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा का विकल्प प्रदान किया गया है. बता दें कि पिछले दिनों भी निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि जल्द ही चुनाव की तारीख घोषित कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


Election 2023: राजस्थान-मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 17600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन