पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Caption Amarinder Singh) पटियाला अर्बन सीट से चुनाव हार गए हैं.उन्हें आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के अजीत पाल सिंह ने हराया है. अजीत सिंह अकाली दल से आम आदमी पार्टी में आए हैं. उन्होंने कैप्टन को 19 हजार 667 वोटों के भारी अंतर से हराया. इस हार को कैप्टन अमरिंदर ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने भगवंत मान (Bhagwant Maan) को बधाई दी है.


कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भगवंत मान को दी बधाई?


मतगणना के रूझान आने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने एक ट्ववीट में लिखा,''पूरी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्‍वीकार करता हूं.लोकतंत्र की जीत हुई है, पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत लाइन से ऊपर उठकर पंजाबियत की सच्‍ची भावना दिखाई है.आम आदमी पार्टी पंजाब और भगवंत मान को बधाई.'' कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2017 में पटियाला शहर सीट से 52 हजार 407 वोट के अंतर से जीते थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के डॉक्टर बलबीर सिंह को हराया था. 






साल 2017 में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री बनने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री बनाए गए थे. कांग्रेस ने निकलने के बाद कैप्टन ने पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली थी. उनकी पार्टी ने बीजेपी के साथ समझौता कर चुनाव लड़ा है.


कैप्टन जिन नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से कांग्रेस से बाहर हुए थे, वह भी अमृतसर में चुनाव हार गए हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने हराया. वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से भदौर और चमकौर साहिब से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें दोनों जगह से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही जगह उन्हें आप के उम्मीदवारों ने हराया.