PM Modi Punjab Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा में हुई चूक, कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ गठबंधन और कांग्रेस की सरकार का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस सरकार कभी भी पंजाब का भला नहीं कर सकती है. इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी घेरने की कोशिश की. 


'एक परिवार के पास कांग्रेस का कंट्रोल'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर एक बार फिर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि, 1984 के दंगों के आरोपियों को पार्टी में बड़े पद देकर कांग्रेस ने हमेशा आपके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. कांग्रेस का कंट्रोल जिस परिवार के पास है, वो पंजाब से अपनी पुरानी दुश्मनी निकालता है. जब तक कांग्रेस उस परिवार के कब्जे में है, कभी भी पंजाब का भला कांग्रेस नहीं कर सकती है. 


AAP से सतर्क रहें पंजाब के लोग - पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा हमेशा अपने कामकाज पर चुनाव लड़ती है, लेकिन कुछ ऐसे लोग आए हैं, जिनके पास कामकाज का हिसाब नहीं है. ये लोग पंजाब में झूठ का खेल खेलने आ गए हैं. पंजाब में आकर ये पंजाब को नशामुक्त करने की बात करते हैं और खुद गली-मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाने के एक्सपर्ट हैं. पंजाब को इनसे भी सतर्क रहना होगा. ये पंजाब को नशा माफियाओं के हवाले करना चाहते हैं. याद रखिए कि ये वही लोग हैं, जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना से सबूत मांग रहे थे. 


ये भी पढ़ें - Punjab Election 2022: जालंधर में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- मैं मंदिर जाना चाहता था लेकिन पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए


कैप्टन को कांग्रेस ने क्यों निकाला? पीएम ने दिया जवाब


पीएम मोदी ने कहा कि, पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे. कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है. पीएम मोदी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का जिक्र कर कहा कि, बीजेपी पंजाब का कल्याण करके देगी. मुझे खुशी है कि अब हमारे साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसा नेतृत्व है. पंजाब को हम मिलकर आगे बढ़ाएंगे. पीएम ने कहा कि, कांग्रेस के नेताओं से पता चला है कि उन्होंने कैप्टन साहब को क्यों हटाया. उन्होंने खुद कहा है कि पंजाब सरकार को हम नहीं चलाते थे, भारत सरकार चला रही थी. इसका मतलब ये हुआ कि कांग्रेस की सरकारें सरकारें संविधान के आधार पर नहीं, दिल्ली से एक परिवार चलाता है. कैप्टन साहब ने अगर भारत सरकार के साथ मिलकर काम किया तो क्या ये संविधान का आदर करना नहीं है? 




ये भी पढ़ें - Punjab Election 2022: CM चरणजीत चन्नी का आरोप- VIP मूवमेंट की वजह से नहीं उड़ने दिया मेरा हेलिकॉप्टर, 4 घंटे खराब किए