IPL Auction 2022 Wanindu Hasaranga Royal Challengrs Banglore: आईपीएल ऑक्शन 2022 पूरा हो चुका है. इसमें 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया. लेकिन 204 खिलाड़ी ही खरीदे गए. टीमों ने इन खिलाड़ियों पर 551 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. भारत के साथ-साथ दूसरे देशों के खिलाड़ी भी ऑक्शन में शामिल हुए. इसमें श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने भी हिस्सा लिया. वानिंदु इस समय आईसीसी रैंकिंग में टी20 फॉर्मेट के नंबर एक गेंदबाज हैं. उन्हें ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ में खरीदा. 


दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार वानिंदु ने आईपीएल के पिछले सीजन से ही डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला सका. वे अब तक सिर्फ 2 आईपीएल मैच ही खेल पाए हैं. इस दौरान वानिंदु को एक भी विकेट नहीं मिला. जबकि उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया है. लेकिन इसके बावजूद वे आईपीएल ऑक्शन में एक करोड़ रुपये का बेस प्राइस लेकर आए और 10.75 करोड़ में खरीदे गए. उन्हें बेस प्राइस से करीब 11 गुना ज्यादा पैसे में आरसीबी ने खरीदा.


इस श्रीलंकाई खिलाड़ी के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. वानिंदु हसारंगा ने अब तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 57 विकेट झटके हैं. जबकि 29 वनडे मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं. वे 4 टेस्ट मैचों में भी खेले हैं.


वानिंदु हसारंगा से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह भी है कि वे वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में हैट्रिक लेने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं. हसारंगा ने जुलाई 2017 में वनडे में डेब्यू किया था और जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था. खास बात यह रही कि वे वनडे में हैट्रिक लेने वाले पहले लेग स्पिनर बने थे. इसके बाद उन्होंने टी20 विश्वकप 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी.


यह भी पढ़ें : IPL 2022 में नहीं दिखेंगी ये चार पॉपुलर जोड़ियां, ऑक्शन ने Hardik Pandya और पोलार्ड समेत इन्हें किया अलग


IPL Auction 2022 हुआ खत्म तो Kolkata पहुंचे Team India के खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाएगी टी20 सीरीज