BSP In Uttar Pradesh: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की "बहन जी की हाथी" की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की यह टिप्पणी समाज के दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों के खिलाफ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ''बहनजी ने मेरे (गोरखपुर) 'मठ' पर उंगलियां उठाई हैं. मैं बार-बार यही कहता हूं. गरीबों को मिलने वाला राशन आज सपा के गुंडे खा जाते थे. बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) के 'हाथी' का पेट इतना बड़ा है कि उसके लिए सब कुछ कम है."


सीएम के इस बयान पर पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधींद्र भदौरिया ने कहा, "यह बहुत दुखद है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दलित, पीड़ित, वंचित और गरीब लोगों के बारे में इस तरह से टिप्पणी कर रहे हैं जो देश के विकास में लगे रहे हैं." उन्होंने कहा, "हाथी का चिन्ह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दिया था. कांशीराम ने शोषित लोगों को ताकत दी और मायावती ने उन्हें तरक्की दी." 


सपा सरकार में चरम पर था अपराध- सुधींद्र भदौरिया
ANI के अनुसार सुधींद्र भदौरिया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने  लोगों से आजीविका का अधिकार छीन लिया है, जबकि बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) इन वर्गों को ताकत देती रही हैं. मुख्यमंत्री के 'ठोको राज' और राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था के दावे को खारिज करते हुए सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के कार्यकाल में राज्य में अपराध चरम पर था. 


उन्होंने कहा कि "साल 2007 से 2012 तक मायावती जी का मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल ही एकमात्र ऐसा दौर था जब उत्तर प्रदेश में कानून का शासन था. दलितों, शोषितों और वंचित वर्गों के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ. कानून की रक्षा की गई. अगर कोई अन्याय हुआ तो आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया."


UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्यों कहा, बाबा मुख्यमंत्री के चेहरे पर 12 बजे हुए हैं?


UP Election 2022: अमित शाह का आरोप- अखिलेश यादव ने 5 साल में परिवार के 45 लोगों को अलग-अलग पदों पर बैठाया