पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस बीच नेताओं की चुनावी रैलियां लगातार जारी हैं. जिनमें तरह-तरह की बयानबाजी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक बयान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भी सामने आया. जिसमें उन्होंने यूपी-बिहार वाले भइया शब्द का इस्तेमाल किया. चन्नी के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने उन्हें जमकर घेरा और धुव्रीकरण का आरोप लगाया. 


गलत तरीके से पेश किया गया बयान - चन्नी 
यूपी और बिहार का जिक्र वाले अपने बयान को लेकर अब सीएम चन्नी की तरफ से सफाई सामने आई है. अपनी सफाई में चन्नी ने कहा कि, "मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है, केजरीवाल अराजकता फैलाते हैं." हालांकि चन्नी की सफाई काफी देर से आई है. क्योंकि उनके विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर अब तक उन पर कई तरह के वार कर दिए हैं. साथ ही जनता तक ये मैसेज पहुंचाने की कोशिश हो रही है कि चन्नी बाहर से आए लोगों का विरोध कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें - Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश और पंजाब के 20 से अधिक नेताओं को केंद्र सरकार ने दी है सुरक्षा, इस तारीख के बाद होगी समीक्षा


प्रियंका गांधी ने भी दिया जवाब 
पंजाब की जिस रैली में चरणजीत सिंह चन्नी ने ये बयान दिया था, उसमें प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. जब चन्नी ने ये बयान दिया तो प्रियंका ने भी इस पर हाथ ऊपर कर तालियां बजाई थीं. प्रियंका की तालियों को लेकर भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. अब चन्नी के साथ-साथ प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर सफाई दी है. प्रियंका गांधी ने कहा कि, चन्नी जी ने बोला कि पंजाब की सरकार, पंजाबी चलाएंगे. मुझे नहीं लगता कि कोई चाहेगा कि वो यूपी से आकर पंजाब में राज करे, न यूपी के लोग चाहेंगे कि उनके यहां कोई पंजाब से आकर के राज करे. इनका काम है कि कुछ भी घुमा दो, इनके साथ पूरी मीडिया है. आप लोग इनके साथ हैं. यह लोग किस भी चीज को ट्विस्ट कर देते हैं. चन्नी जी एक संदर्भ में बात कर रहे थे. 


बता दें कि 15 फरवरी को प्रियंका गांधी पंजाब के रूपनगर में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद दिखे. चन्नी ने प्रियंका की मौजूदगी में कहा कि, "पंजाबियों की बहू हैं प्रियंका गांधी... पंजाबन हैं, पंजाबियों की बहू हैं, पूरी ताकत के साथ एक तरफ हो जाओ पंजाबियों... यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भइया जो पंजाब में आकर राज करना चाहते हैं उन्हें हम घुसने नहीं देंगे."


ये भी पढ़ें - Punjab Assembly Election: प्रियंका गांधी ने PM मोदी और अरविंद केजरीवाल पर किया वार, क्या कुछ बोलीं?