केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में 20 से अधिक लोगों को वीआईपी सुरक्षा उपलब्ध कराई है. इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) हो रहे हैं. मैनपुरी के करहल सीट से सपा (Samjwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh baghel) को अभी हाल ही में जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया था.


नेताओं को कब तक दी जाएगी सुरक्षा?


गृहमंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों चुनाव वाले राज्यों के कुछ उम्मीदवारों को सुरक्षा चुनाव तक के लिए दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सेंट्रस रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) को इन नेताओं की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. इन दोनों अर्धसैनिक बलों के पास वीआईपी की सुरक्षा का अनुभाग है. इस अनुभाग में हथियारों से लैस कमांडो हैं. 


UP Election 2022: यूपी चुनाव में पहली बार प्रचार मैदान में उतरे मुलायम सिंह यादव, कहा- सरकार नौकरी नहीं दे सकती तो कम से कम...


जिन लोगों को यह सुरक्षा दी गई है, उनमें से कुछ के पास पहले से ही राज्य सरकार की ओर से भी सुरक्षा मिली हुई है. केंद्र सरकार ने जिन लोगों को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है, उनमें एसपी सिंह बघेल के अलावा दिल्ली से बीजेपी के सांसद और गायक हंसराज हंस का नाम शामिल है.


अखिलेश यादव के विरोधी को भी मिली सुरक्षा


मैनपुरी की करहल सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आरोप लगाया था कि प्रचार के दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि बघेल की गाड़ी पर हमला सपा के गुंडों ने किया था. 


उत्तर प्रदेश के भदोही से सांसद रमेश चंद बिंद को राज्य के भीतर एक्स कैटेगरी का सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया है. सीआरपीएफ को उत्तर प्रदेश और पंजाब के करीब 20 नेताओं और उम्मीदवारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा गया है. 


पंजाब में बीजेपी के सहयोगियों को मिली सुरक्षा


पंजाब में जिन लोगों को सुरक्षा दी गई है, उनमें शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता सुखविंदर सिंह बिंद्रा, इसी दल के उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढिंढसा और अवतार सिंह जिरा के नाम शामिल हैं. इन दोनों नेताओं को वाई और वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) पंजाब में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. 


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने झांसी में अपनी सरकार के काम गिनाए, कुंआरों की शादी को लेकर की यह घोषणा


अधिकारियों का कहना है कि जिन नेताओं को सुरक्षा दी गई है, उनके सुरक्षा की समीक्षा 10 मार्च को मतगणना के बाद की जाएगी. 


पंजाब में एक चरण में 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में कराए जा रहे हैं. दो चरण का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को कराया जाएगा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. सभी चरणों की मतगणना 10 मार्च को कराई जाएगी.