Punjab Election Result 2022: देश के पांच राज्यों में हुये चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. हर बार हर राज्य में हर सीट पर होने वाले चुनावों की प्रवृति और प्रकृति में एक बड़ा अंतर होता है. हर सीट पर मुकाबला कड़ा होता है और उस मुकाबले में बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर होती है. कल पंजाब विधानसभा सीटों पर चुनावों के रिजल्ट आने हैं. पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों पर कई उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इसमें पंजाब की सियासत में पिछले कई वर्षों से प्रासंगिक बने रहे नेताओं की किस्मत का भी राज खुलेगा.  आइये जानते हैं पंजाब में किस सीट पर कौन से उम्मीदवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. 


चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौर से लड़ रहे हैं चुनाव


इस कड़ी में पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की सियासी किस्मत दांव पर लगी हुई है. चन्नी पंजाब में इस बार दो विधानसभा सीटों पहली चमकौर साहिब और दूसरी भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. चमकौर सीट से वह तीन बार से विधायक हैं. लेकिन उनका कहना था कि कांग्रेस ने बरनाला में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिये उनको भदौर से टिकट दिया था.


भदौर से उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह उगोके को उनके खिलाफ उतारकर मामले को दिलचस्प बना दिया है. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने सतनाम सिंह राही को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां आपको बताना जरूरी है कि भदौर शिरोमणि अकाली दल का गढ़ मानी जाती रही है.


संगरूर की धुरी विधानसभा सीट से भगवंत मान मैदान में


आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और संगरूर से दो बार के सांसद भगवंत सिंह मान धुरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. धुरी विधानसभा सीट संगरूर जिले में आती है जहां से भगवंत मान दो बार के सांसद रह चुके हैं. हालांकि यहां पर उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी से है. साल 2017 में दलवीर सिंह गोल्डी ने आप के प्रतिद्वंदी को 2811 मतों के अंतर से चुनाव हराया था. धुरी विधानसभा में 74 गांव आते हैं. 


शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल  जलालाबाद से लड़ रहे हैं चुनाव


सुखबीर सिंह बादल जोकि शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वह 2009-10 में पंजाब के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय नेता प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं. वह फरीदकोट लोकसभा सीट से दो बार के सांसद रहे हैं और इस बार वह जलालाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह यहां से चार बार के विधायक रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने आप नेता भगवंत मान को इस सीट से शिकस्त दी थी. 


सुखबीर सिंह बादल के यहां से चुनाव लड़ने के कारण यह सीट पंजाब की सबसे हॉट सीटों में से एक है. सुखबीर बादल यहां पर अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी के पुरुन चंद्रा को टक्कर दे रहे हैं. इनके अलावा कांग्रेस ने यहां से मोहन सिंह को और आप ने जगदीप कंबोज को अपना उम्मीदवार बनाया है.


अमृतसर पूर्वी सीट से नवजोत और मजीठिया के बीच कांटे की टक्कर


नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व की सीट के चुनावी मुकाबले को काफी खास माना जा रहा है. इस हॉट सीट पर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया के बीच मुकाबला होगा.


शिअद के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के अपने बहनोई और पूर्व मंत्री मजीठिया को पूर्व क्रिकेटर सिद्धू के खिलाफ मैदान में उतारने के बाद इस सीट पर चुनावी जंग दिलचस्प हो गई है. वहीं बीजेपी ने पूर्व आईएएस अधिकारी जगमोहन सिंह राजू को मैदान में उतारा है. जिन्होंने तमिलनाडु में 35 साल तक सेवा की है जबकि आम आदमी पार्टी ने जीवनजोत कौर को उम्मीदवार बनाया है.


Russia Ukraine War: 'हर तरफ बम-रॉकेट गिरने की आवाज आ रही थी', पूर्व मिस यूक्रेन ने सुनाई बेटे के साथ देश छोड़ने की कहानी


Russia-Ukraine News: 'रूस से भिड़ने से डरता है नाटो, सदस्यता लेने पर जोर नहीं', वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा