Punjab Assembly Election 2022 Dhuri Bhagwant Mann: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिये घोषित अपने सीएम उम्मीदवार भगवंत मान को धुरी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारने का आज एलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी के  पंजाब सब प्रभारी राघव चड्ढा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये इसकी आधिकारिक घोषणा की. इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी है कि पंजाब के आन बान हमारे मान भगवंत मान धुरी विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यह संगरुर जिले में आता है, जहां भगवंत मान का घर भी है. धुरी संगरुर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां से भगवंत मान 2 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. 


राघव चड्ढा ने कहा, ''हमें विश्वास है कि धुरी के लोग प्यार और विश्वास बख्शेंगे, आम आदमी पार्टी साफ तौर पर 2022 के चुनाव की फ्रंट रनर बन रही है. हम सिर्फ आज अपने सीएम फेस का हल्का ( क्षेत्र ) नहीं बता रहे, बल्कि पंजाब के अगले सीएम का हल्का भी बता रहे हैं.'' 


उन्होंने आगे कहा, ''भगवंत मान कहीं से भी लड़ेंगे तो जीतेंगे, लेकिन यह हमारी पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी है, इसलिए हमने यह सीट चुनी है. उनके लिए वहां कोई भी कम्पटीशन नहीं है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान धुरी इलाक़े में भी उनकी जीत (वोट सबसे ज्यादा मिले) हुई थी.


मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के घर ED की रेड पर भड़की Congress, EC से शिकायत में कहा- CM Charanjit Channi को बदनाम करने की कोशिश


अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक ही पार्टी है जो अपने सीएम कैंडिडेट काम घोषणा करके चुनाव लड़ रही है. जबकि कांग्रेस में लड़ाई चल रही है, BJP और अकाली दौड़ में ही नहीं हैं और संयुक्त समाज मोर्चा भी एलान नहीं कर रहा है.


AAP पार्टी पर लगे टिकट बेचने के आरोपों पर राघव चड्ढा ने कहा कि आशु बांगड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस मैंने सुनी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें होर्डिंग लगाने को कहा गया. यह तो कोई भी पार्टी कहेगी. आम आदमी पार्टी को कमजोर करने के लिए यह षड्यंत्र रचा जा रहा है. विरोधियों पर आरोप लगाते हुये राघव चड्ढा ने कहा कि BJP कांग्रेस और अकाली मिलकर षड्यंत्र रच रहे हैं. बताया जा रहा है कि आशु बांगड़ का मोगा में अस्पताल है, जहां एबॉर्शन रेट ज्यादा है, उस दबाव में उन्होंने यह फैसला लिया.


Punjab Election: भगवंत मान ने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल पर बोला हमला, पंजाब की खराब हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया


कौन हैं भगवंत मान?
भगवंत सिंह मान भारतीय राजनीतिज्ञ और पंजाब से सांसद हैं. वह आम आदमी पार्टी के अकेले ऐसे नेता हैं जो लगातार दूसरी बार लोकसभा (संगरूर) का चुनाव जीता है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है. राजनीति में आने से पूर्व वह हास्य कलाकार रहे हैं.