ED Raid on CM Charanjit Singh Channi Relative: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के छापे की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है. कांग्रेस ने छापे को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसे मुख्यमंत्री चन्नी को बदनाम करने की कोशिश बताया है.


कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर ईडी समेत अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की जाने वाले कार्रवाई को आचार संहिता उल्लंघन बताते हुए केंद्रीय वित्त मंत्रालय को निर्देश देने का अनुरोध किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के साथ बैठक में ED छापे पर आपत्ति दर्ज कराई. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक मनु सिंघवी, रणदीप सुरजेवाला, हरीश चौधरी ने पार्टी का पक्ष रखा. 


प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ जारी धनशोधन निरोधी जांच के सिलसिले में की गई छापेमारी के दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने से जब्त किए गए आठ करोड़ रुपये भी शामिल हैं.


ईडी के बयान के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पंजाब में 'अवैध' खनन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर से जुड़े दस्तावेज, मोबाइल फोन, 21 लाख रुपये राशि से अधिक का सोना और 12 लाख रुपये कीमत की रोलेक्स घड़ी भी जब्त की गई है.


ईडी सूत्रों ने छापेमारी के दौरान मनमानी के आरोपों को खारिज किया था. साथ ही कहा था कि मंगलवार को शुरू की गई कार्रवाई उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए की गई थी और इस दौरान न तो कोई व्यक्तिगत टिप्पणी की गई थी, न ही कोई धमकी दी गई थी.


प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद विपक्षी दलों ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के इस्तीफे की मांग की. BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने 'राज्य में अवैध रेत खनन में अपने परिवार के सदस्यों को संरक्षण देने पर' चन्नी के इस्तीफे की मांग की. वहीं, अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ईडी द्वारा मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के घर से करोड़ों रुपये की नकदी की बरामदगी ने हमारे उस आरोप को सही ठहराया है कि चन्नी राज्य में सबसे बड़े रेत खनन माफिया का हिस्सा हैं.


 UP Election: तीसरे चरण के लिए जल्द लिस्ट जारी करेगी BJP, अपना दल-निषाद पार्टी से सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात


SBI Alert: एसबीआई के एटीएम से पैसा निकालना है तो डालना होगा OTP, जानें कैश निकालने का नया प्रोसेस