PM Modi On Electoral Bonds: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी रणभेरी बज चुकी है. 19 अप्रैल को होने वाली पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 अप्रैल) को न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के विजन 2047 से लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड तक के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी.


पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड में धांधली के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''इलेक्टोरल बॉन्ड से सबको पैसों का ट्रेल मिला है. इससे किसने दिया, कैसे दिया, कहां दिया जैसे सवालों का जवाब मिला है.''


चुनावी चंदे पर क्या बोले पीएम मोदी?
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द किए जाने पर कहा कि जब वो (विपक्ष) इस पर ईमानदारी से सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे. 


एलन मस्क के मोदी प्रशंसक होने पर कैसा था पीएम का रिएक्शन?
इस इंटरव्यू में टेस्ला के मालिक एलन मस्क की भारत यात्रा और उनके पीएम मोदी का प्रशंसक होने पर भी सवाल किया गया. जब पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या भारत में टेस्ला की कारें और स्टारलिंक जैसे प्रोजेक्ट आएंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि एलन मस्क मोदी के प्रशंसक हैं, ये अलग चीज है, लेकिन वो भारत के प्रशंसक हैं.


बीजेपी के विजन 2047 पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी की ओर से रैलियों में 2024 की जगह 2047 को लक्ष्य बताने और तब तक क्या कुछ होगा, के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें विकास कार्यों की गति भी बढ़ानी है और उनका स्केल भी बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि देश के सामने एक अवसर है कि एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक बीजेपी सरकार का मॉडल. उनका पांच-छह दशक का काम और मेरा सिर्फ दस साल का काम.


क्या देश में बन रहा 'भारत इज मोदी, मोदी इज भारत' का माहौल?
'इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा' के बाद क्या देश में 'मोदी इज भारत, भारत इज मोदी' का माहौल बन रहा है के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ये कहता है, जो मैं खुद भी एहसास करता हूं कि ये मां भारती का बेटा है.


ये भी पढ़ें:


CJI Chandrachud: 'हम आपके साथ हैं...' लोकसभा चुनाव से पहले 21 जजों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखा पत्र, जानें क्या कहा