दिल्ली चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी के विधायकों की संख्या 3 से बढ़कर 8 हो गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 16 नए विधायक चुने गए हैं. पहली बार विधानसभा पहुंचने वाले सभी 16 चेहरे आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर आए हैं और उनमें आतिशी, राघव चड्डा और दिलीप पांडे जैसे युवा चेहरे शुमार है.


दिल्ली में शिक्षा सुधार के लिए काम कर चुकी आतिशी ने कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह को 11 हजार वोट से हराकर जीत दर्ज की है. आतिशी ने पिछले साल ईस्ट दिल्ली से लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं राघव चड्डा भी पिछले साल साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं. लेकिन इस बार राघव चड्डा राजेंद्र नगर से बीजेपी उम्मीदवार आरपी सिंह को करीब 20 हजार वोट से मात देने में कामयाब रहे.


ज्यादातर युवा चेहरे


आम आदमी पार्टी के इन दोनों युवा चेहरों की तरह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से दिलीप पांडे को भी हार मिली थी. दिलीप पांडे अब तिमारपुर विधानसभा सीट से 24 हजार वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं. कांग्रेस की पूर्व पार्षद राजकुमारी ढिल्लो हरि नगर से तेजेंद्र पाल बग्गा को 20 हजार वोट से हराकर पहली बार विधानसभा पहुंची है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर की पत्नी प्रीति तोमर त्रिनगर सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रही है.


बवाना से जयभगवान, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, त्रिलोकपुरी से रोहित कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान, कोंडली से कुलदीप कुमार, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. द्वारका सीट से विनय मिश्रा, मुडंका से धर्मपाल लाकरा और दिल्ली कैंट से वीरेंद्र सिंह कादयान पहली बार विधायक चुने गए हैं.


दिल्ली चुनाव: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की जमानत जब्त हुई, अलका लांबा को मिली करारी हार