MCD Exit Poll: दिल्ली नगर निगम चुनाव हो गया और अब इसके नतीजों का इंतजार है जो 7 दिसंबर 2022 को आएंगे. उससे पहले एग्जिट पोल्स चलाए जा रहे हैं जिसमें आम आदमी पार्टी पहली बार बीजेपी के 15 साल पुराने किले को ध्वस्त करती दिख रही है. इसके असली नतीजों का भी ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना है, दो दिन बाद सभी के सामने होंगे. एग्जिट पोल्स के नतीजे बता रहे हैं कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का जादू बरकरार है.


फिलहाल, बात करते हैं इन एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी और बीजेपी को किन जगहों पर कितना वोट मिला है. एक तरफ जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने गरीब लोगों में अपनी पहचान बनाई है तो वहीं बीजेपी को कोठी बंगले वालों ने वोट दिया है. इसके अलावा बेरोजगार, मजदूर वर्ग और ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स वर्ग ने आम आदमी पार्टी के लिए वोट किया है, जो बीजेपी के लिए चिंता की बात है. जिस एमसीडी पर बीजेपी पिछले 15 सालों से काबिज थी उसकी जमीन सरकती हुई दिख रही है.


स्लम और कॉलोनी वाले इलाकों में बीजेपी की हार


इस बार का एमसीडी इलेक्शन नाक की लड़ाई मानी जा रही है. यहां सीधी टक्कर आप और बीजेपी में है और बीजेपी ने तो इस चुनाव प्रचार में कई बड़े नेताओं को उतारा था. खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट झुग्गी झोपड़ियों और कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने दिए हैं. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के हिसाब से स्लम एरिया में रहने वाले 49 प्रतिशत लोगों ने आप के लिए वोट किया है. तो वहीं इस इलाके में बीजेपी को 28 प्रतिशत वोट मिला है और कांग्रेस को 11 प्रतिशत.


कॉलोनी और फ्लैट में रहने वाले लोगों की अगर बात करें तो 42 प्रतिशत ऐसे लोग रहे जिन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए वोट किया. यहां से बीजेपी को 36 प्रतिशत मिला है और कांग्रेस को 10 प्रतिशत. इसके अलावा कोठी-बंगलों में रहने वाली जनसंख्या की बात करें तो यहां बीजेपी को 42 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 37 प्रतिशत और कांग्रेस को 10 प्रतिशत लोगों ने वोट किया है.


ये भी पढ़ें: Delhi MCD Exit Poll 2022: बेरोजगार, मजदूर और ऑटो वालों के दम पर दिल्ली नगर निगम में AAP की आंधी