MCD Polls Exit Polls: दिल्ली नगर निगम का चुनाव हो चुका है और इसके नतीजे 7 दिसंबर को आ जाएंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं जिसमें आम आदमी पार्टी की बंपर जीत का दावा किया जा रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल के अनुसार एमजीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक, आप को चुनाव में 149 से 171 सीटें मिल रही है.


वहीं, बीजेपी दूसरे नंबर पर है. बीजेपी को चुनाव में 69 से 91 सीटों पर जीत मिल रही है. जबकि, कांग्रेस के खाते में 03 से 07 सीटें आ रही है. वहीं, 05 से 09 सीटों पर अन्य जीत दर्ज कर रहे हैं. वहीं वोट शेयरिंग की बात करें तो आम आदमी पार्टी को 43 प्रतिशत, बीजेपी को 35 प्रतिशत और कांग्रेस को 10 प्रतिशत वोट शेयरिंग दिया गया है.


बेरोजगार, ऑटो ड्राइवर, मजदूरों ने AAP को किया वोट


दिल्ली नगर निगम के चुनाव के नतीजे दो दिन बाद यानि 7 दिसंबर को आने वाले हैं. इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, अगर एमसीडी चुनाव में खास बात करें तो इस बार बेरोजगार, मजदूर और ऑटो ड्राइवर्स ने आम आदमी पार्टी के लिए बंपर वोटिंग की है. इन्हीं के दम पर एग्जिट पोल के नतीजों में आप एमसीडी की सत्ता हासिल करती दिख रही है. आइए जानते हैं कि कितने प्रतिशत वोट किस पार्टी के लिए किया...



  • बेरोजगार- 43 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी. 35 प्रतिशत बीजेपी के लिए और 12 प्रतिशत कांग्रेस.

  • मजदूर- 46 प्रतिशत आम आदमी पार्टी. 32 प्रतिशत बीजेपी और 11 प्रतिशत कांग्रेस के लिए.

  • ऑटो/ टैक्सी ड्राइवर- 44 प्रतिशत आम आदमी पार्टी. 36 प्रतिशत बीजेपी और 11 प्रतिशत कांग्रेस.

  • स्किल्ड प्रोफेशनल्स- 40 प्रतिशत आम आदमी पार्टी. 38 प्रतिशत बीजेपी और 10 प्रतिशत कांग्रेस.


बीजेपी के लिए सेटबैक


इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट बोल के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में बीजेपी को 35 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. जबकि, आम आदमी पार्टी को 43 प्रतिशत वोट, और कांग्रेस को महज 10 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी में बीते 15 सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है. साल 2007 से बीजेपी लगातार चुनाव जीतती आ रही है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों में आप को जोरदार बढ़त मिली है.


ये भी पढ़ें: MCD Election 2022 Exit Poll: AAP, बीजेपी और कांग्रेस...MCD चुनाव में किसकी होगी जीत? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया