Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर कुल 2 करोड़ 39 लाख 76 हजार 670 मतदाता थे जिन्होंने अपने मत का प्रयोग कर लिया है. इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 39 राजनीतिक पार्टियों के 788 उम्मीदवार चुनावी रण में थे. 93 विधानसभा क्षेत्र जो दूसरे चरण के मतदान का हिस्सा हैं, उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में फैले हुए हैं, जिनमें प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्र अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर भी शामिल हैं. दूसरे चरण के मतदान में जाने वाले प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में घाटलोडिया, वीरमगाम, गांधीनगर दक्षिण, अन्य शामिल हैं. गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 12 फीसदी कम वोटिंग हुई है.
दक्षिण गुजरात में किसे कितनी सीटें?दक्षिण गुजरात में 35 विधानसभा सीटें हैं. दक्षिण गुजरात में बीजेपी को 24-28 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस को 4-8 सीटें, आप को 1-3 सीटें और अन्य को जीरो से दो सीटें मिलने की संभावना है. दक्षिण गुजरात में बीजेपी कांग्रेस और आप के मुकाबले काफी आगे है.
उत्तर गुजरात में किसे कितनी सीटें?उत्तर गुजरात में भी बीजेपी आगे है. उत्तर गुजरात में बीजेपी को 21-25 सीटें, कांग्रेस को 6-10 सीटें, आप को 0-1 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की संभावना है. उत्तर गुजरात में 2017 के नतीजे कैसे रहेउत्तर गुजरात में कांग्रेस को 17 सीटें मिली थी, एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार 2022 में उसे 6-10 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 2017 में 14 सीटें मिली थी इस बार बीजेपी को 21-25 सीटें मिल सकती है. आप को 2017 में कोई सीट नहीं मिली थी लेकिन 2022 में आप को 0-1 सीटें मिल सकती है. सौराष्ट्र रीजन में किसे कितनी सीटें?सौराष्ट्र में कुल 54 विधानसभा सीटें हैं. सौराष्ट्र रीजन में बीजेपी ने बढ़त बनाकर रखी है. बीजेपी के खाते में 36 से 40 सीटें, कांग्रेस के खाते में 8 से 12 सीटें और आप के खाते में 4 से 6 सीटें और अन्य के खाते में 0 से 2 सीटें जाने की संभावना है. मध्य गुजरात में किसे कितनी सीटेंमध्य गुजरात में बीजेपी को 45 से 49 सीटें, कांग्रेस को 11 से 15 सीटें, आप को 0-1 सीटें और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जाने का अनुमान है. गुजरात में वोटिंग खत्म हो गया है. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में तीस हजार से ज्यादा लोगों से गुजरात की सभी 182 सीटों पर बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन प्लस माइनस पांच फीसदी है.
ये भी पढ़ें: