Madhya Pradesh Election Result: ग्वालियर चंबल संभाग में भारतीय जनता पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया था. इस क्षेत्र से पार्टी के कई कद्दावर नेता आते हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इसी इलाके से आते हैं. हालांकि शुरुआती रुझानों में पार्टी को इस इलाके में झटके पर झटके मिलते दिख रहे हैं. बीजेपी ने चंबल संभाग की दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया था. शुरुआती रुझान में तोमर पीछे चल रहे हैं. वहीं दतिया सीट से पार्टी के उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा भी शुरुआत में कांग्रेस के राजेंद्र भारती से पिछड़े थे. 


वहीं अब दतिया सीट की बात की जाए तो यहां से मध्य प्रदेश और बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश का ये उत्तरी इलाका उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 34 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां ग्लालियर जिले की छह सीटें ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, ग्वालियर ग्रामीण और डबरा सीट आती है. ग्वालियर चंबल संभाग में शिवपुरी जिले की पांच सीटें शिवपुरी, करैरा, पोहरी,  पिछोर, कोलारस भी आती है. ग्वालियर चंबल संभाग में दतिया, सेवढ़ा और भांडेर सीट भी आती है. ग्वालियर-चंबल में अशोकनगर जिला भी आता है.


ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में 34 विधानसभा सीटें
जिले की तीन सीटे अशोकनगर, चंदेली और मुंगावली सीट भी इसी संभाग में आती हैं. ग्वालियर चंबल संभाग में ही मुरैना जिला भी आता है. जिले में छह सीटें मुरैना, सबलगढ़, जौरा, सुमावनी, दिमनी, अंबाह हैं. भींड जिले की पांच सीटे भिंड, अटेर, लहार, मेहगांव, गोहद सीट भी ग्वालियर चंबल संभाग में ही आती है. ग्वालियर चंबल संभाग श्योपुर जिला भी आता है. यहां श्योपुर और विजयपुर दो सीटे हैं. बता दें मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोट डाले गए थे. प्रदेश में इस बार 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. साल 2018 की बात करें तो कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.


MP, Rajasthan और Chhattisgarh के रुझानों में कांग्रेस पिछड़ी, BJP को प्रचंड बहुमत