Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मतगणना जारी है. इस बीच रुझानों भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है रुझानों के मुताबिक तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनते दिख रही है. 


सुबह 11 बजे तक आए रुझानों के अनुसार राजस्थान की 199 सीटों पर आए रुझानों में बीजेपी 117 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और आसानी से बहुमत हासिल करते दिख रही है. वहीं कांग्रेस बीजेपी से पिछड़ती दिख रही है और 67 सीटों बढ़त बनाए हैं. अन्य 15 पर आगे हैं. मध्य प्रदेश चुनाव के रुझानों में तो बीजेपी की सूनामी दिखाई दे रही है. इधर छत्तीसगढ़ के आंकड़ें भी हैरान करने वाले हैं. यहां भी बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है और बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है और रुझानों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. 


मध्य प्रदेश में बीजेपी को जबरदस्त बढ़त


मध्य प्रदेश में सुबह ग्यारह बजे तक सभी 230 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते दिख रही है. बीजेपी 137 सीटों पर आगे है और रुझानों में पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस दूसरे नंबर पर हैं और 91 सीटों पर आगे बढ़त बनाए हैं. अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.


छत्तीसगढ़ में रुझानों में बीजेपी को बहुमत


मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ के रुझान भी हैरान करने वाले हैं. यहां सुबह ग्यारह बजे तक के रुझानों में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी यहां 47 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे हैं, जबकि दो सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाए हुई है. छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से आगे चल रहे हैं, लेकिन अंबिकापुर सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव पीछे चल रहे हैं और राजनांदगांव सीट से बीजेपी नेता और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह आगे बने हुए हैं.