Madhya Pradesh Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और धीरे-धारे रुझान परिणामों में तब्दील हो रहे हैं. इस बीच बुधनी सीट पर एक बार फिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीत मिली है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्ताल शर्मा भी मैदान में थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है. निवर्तमान मुख्यमंत्री ने 1,64,951 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 1,04,974 वोट मिले थे.


 नतीजे आने से पहले विक्रम मस्ताल अपनी जीत को लेकर काफी सकारात्मक थे और उन्होंने दावा किया कि वह इस बार शिवराज सिंह चौहान को 10 हजार वोटों से शिकस्त देंगे. इससे पहले शनिवार (2 दिसंबर) को विक्रम मस्ताल शर्मा आशीर्वाद लेने के लिए महाकाल पहुंचे थे. यहां उन्होंने दावा किया कि जनता उन्हें जीताने का फैसला कर चुकी है और वह 10 हजार वोटों से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि जनता फैसला कर चुकी है. 3 दिसंबर को रिजल्ट आएगा और 6 दिसंबर को कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 


विक्रम मस्ताल का कहना था कि बुधनी की जनता शिवराज सिंह से खुश नहीं है, क्योंकि उन्होंने यहां काम नहीं किया इसलिए चुनाव प्रचार के लिए आए उनके बेटे को भी लोगों ने भगा दिया. इससे लोगों में शिवराज के प्रति गुस्सा नजर आता है. उन्होंने यह भी कहा था कि महाकाल लोक के निर्माण में बहुत भ्रष्टाचार हुआ और उसके खिलाफ आवाज उठाई गई तो बेतुके जवाब देकर जनता को बहकाने की कोशिश की गई.


कौन हैं विक्रम मस्ताल शर्मा
विक्रम मस्ताल शर्मा किसान परिवार से हैं और उन्होंने हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई ग्राम बायां से की है. विक्रम मस्ताल ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम से की है. विक्रम मस्ताल के भाई अर्जुन शर्मा राजनीति में सक्रिय हैं, जबकि विक्रम कुछ महीनों से ही राजनीति में आए हैं. इसी साल जुलाई में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. विक्रम मस्ताल को रामानंद सागर के रामायण सीरियल से काफी पहचान मिली है, उन्होंने रामायण में हनुमान का रोल निभाया था.


सपा के मिर्ची बाबा भी थे मैदान में
इस बार बुधनी विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. मुख्यमंत्री शिवराज को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल शार्म का मैदान में उतारा था, जबिक समाजवादी पार्टी ने वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को टिकट दिया था.  चुनाव प्रचार के दौरान मिर्ची बाबा बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर खूब बयानबाजी करते दिखे. साथ ही जीत का दावा भी करते नजर आए थे, लेकिन उनके ये सभी दावे बेकार साबित हुए हैं.


यह भी पढ़ें- Telangana Election Result: वो 6 गारंटी और छह कारण जिनसे तेलंगाना में कांग्रेस ने पलट दिया गेम KCR का गेम