Pakistan Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हाल ही में एक फोटो खूब वायरल हुआ था. इस फोटो में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स खुद अपना सामान उठाते हुए नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर PCB की खूब खींचाई भी हुई थी. यहां तक कहा गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं तक मुहैया नहीं करा पा रहा है. दो दिन से चल रही इन चर्चाओं के बीच अब इस तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी सामने आई है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इस तस्वीर के पीछे के राज से पर्दा उठाया है.


शाहीन अफरीदी ने रविवार को केनबरा में अभ्यास सत्र से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'हमारे पास अपनी अगली फ्लाइट पकड़ने के लिए महज 30 मिनट रह गए थे. वहां सामान उठाने के लिए सिर्फ दो ही शख्स थे. इसलिए हम उनकी मदद कर रहे थे. हम जल्दी से वह काम पूरा करना चाहते थे, ताकि समय की बचत हो. हम अपनी टीम को एक परिवार कहते हैं और एक परिवार की तरह ही एक दूसरे की मदद करते हैं.'


14 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान की टीम 14 दिसंबर को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला होगा. इससे पहले पाक टीम केनबरा में पीएम-11 के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लेगी. इसी अभ्यास मैच के लिए ही पाक टीम वर्तमान में केनबरा में ही है.


शाहीन अफरीदी कहते हैं, 'हमारे पास केनबरा का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन मुझे यकीन है कि पीएम इलेवन के खिलाफ यह चार दिवसीय मैच हमें पर्थ से शुरू होने वाली सीरीज के लिए अच्छी तैयारी करने में मदद करेगा.'


28 साल से ऑस्ट्रेलिया में नहीं मिली जीत 
पाकिस्तान की टीम अब तक एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. 1979 में वह जीत के सबसे ज्यादा नजदीक थी लेकिन यह सीरीज ड्रॉ रही थी. पाकिस्तान ने आखिरी बार 1995 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीता था. पिछले 28 सालों में उसे यहां कोई कामयाबी नहीं मिली है.


यह भी पढ़ें...


Photos: T20I में 8 गेंदबाजों ने चटकाए हैं 100 से ज्यादा विकेट, टॉप पर काबिज हैं यह कीवी तेज गेंदबाज