Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सस्ती और अच्छी शराब उपलब्ध कराने का वादा किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार में आने पर 40 दिन के अंदर वह कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली शराब उपलब्ध कराएंगे. टीडीपी के घोषणापत्र में भी सस्ती और अच्छी शराब का वादा किया गया है. 


चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने 2019 में राज्य में शराबबंदी करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद मुकर गए. जनसेना के नेता और अभिनेता पवन कल्यााण भी कह चुके हैं कि अगर लोग वाईएसआर पार्टी की सरकार से बिकने वाली शराब पीते रहे तो वह बीमार हो जाएंगे.


क्या बोले चंद्रबाबू?

चंद्रबाबू नायडू कुप्पम से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 40 दिन के अंदर वह शराब की गुणवत्ता बेहतर करने और कीमत कम करने की जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने कहा " हमारे छोटे भाइयों की मांग है कि शराब की कीमत कम की जाए. शराब सहित सभी चीजों की कीमतें बढ़ गई हैं. जगन मोहन रेड्डी ने शराब की कीमतें 60 रुपए से 200 रुपए तक पहुंचा दी हैं और 100 रुपए अपनी जेब में रखते हैं." आंध्र प्रदेश शराब की बिक्री सरकारी दुकानों से होती है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने आंध्र प्रदेश में कथित तौर पर साल 2022-23 में एक्साइज रेवेन्यू के जरिए 24,000 करोड़ रुपए जुटाए. वहीं, 2019-20 में यह राशि 17,000 करोड़ रुपए थी. 


शराब कारोबारी को टिकट

चंद्रबाबू नायडू ने मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी को ओंगोल लोकसभा सीट से टिकट दिया है. 4 बार सांसद रह चुके मगुंता के बेटे राघव दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी थी और बाद में सरकारी गवाह बन गए. इसके बाद उन्हें राहत मिल चुकी है, लेकिन इस केस में फंसने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सके. मगुंता परिवार लगभग 7 दशक से शराब करोबार में शामिल है. इस परिवार के पास बालाजी डिस्टेलिरीज और 2 अन्य कंपनियां हैं.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: यूपी नहीं छोड़ेगा गांधी परिवार, रायबरेली और अमेठी को लेकर अब इस कांग्रेस नेता ने कर दिया बड़ा दावा