Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. राज्य में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं, लेकिन कांग्रेस सिर्फ 17 पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि, पार्टी अब तक इन 17 सीटों पर भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं कर पाई है. रायबरेली और अमेठी जैसी सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है, लेकिन अब इन सीटों पर भी उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी को माथापच्ची करनी पड़ रही है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी ने रायबरेली और अमेठी से प्रियंका और राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं.
एके एंटनी ने एशियानेट न्यूज से बातचीत में कहा कि गांधी परिवार का कोई न कोई सदस्य उत्तर प्रदेश से चुनाव जरूर लड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह सदस्य रॉबर्ट वाड्रा नहीं होंगे. उनके इस बयान के बाद राहुल या प्रियंका गांधी के राज्य से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
अमेठी और रायबरेली से किसे मिलेगा टिकट? उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर लंबे समय तक गांधी परिवार का कब्जा रहा है. रायबरेली से सोनिया गांधी 2019 में चुनाव जीती थीं. वह लंबे समय तक यहां की सांसद रहीं, लेकिन अब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है और राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं. वहीं, अमेठी में राहुल गांधी को 2019 में हार झेलनी पड़ी थी. इससे पहले वह इसी सीट से चुनाव जीत रहे थे. अब राहुल ने वायनाड से नामांकन कर दिया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं और रायबरेली से सोनिया की जगह प्रियंका गांधी को टिकट मिल सकता है. हालांकि, प्रियंका ने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है.
रॉबर्ट वाड्रा ने भी दिए संकेत रॉबर्ट वाड्रा ने भी न्यूज एजेंसी आईएनएस के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अमेठी में चुनाव प्रचार करते रहे हैं. लोग उनके साथ अपनी समस्याएं साझा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया था. रॉबर्ट के बयान के बाद माना जा रहा है कि उन्हें अमेठी से टिकट दिया जा सकता है. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह और अविनाश पांडे कह चुके हैं कि अमेठी और रायबरेली से राहुल और प्रियंका को टिकट मिल सकता है. पार्टी हाईकमान अभी भी इस मामले पर चुप है, लेकिन जल्द ही दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है. यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: जब लोकसभा चुनाव में आयरनमैन-हल्क और स्पाइडरमैन भी डालने पहुंचेंगे वोट तो क्या होगा? देखिए PHOTOS में