PM Modi Palnadu Rally Elections 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के शंखनाद होने के अगले द‍िन रव‍िवार (17 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एनडीए की बड़ी सार्वजन‍िक रैली में शामिल हुए. इस रैली में मंच पर एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण भी नजर आए. पीएम मोदी ने कहा क‍ि कल (16 मार्च) को ही देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा है ,आज मैं आप सभी के बीच आपके सामने हूं. 


पीएम मोदी ने रैली को संबोध‍ित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार तीसरे कार्यकाल में बड़े निर्णय लेगी. इस बार चुनाव का निर्णय 4 जून को आ रहा है और इस 4 जून को विकसित भारत और विकसित आंध्र प्रदेश के लिए 400 पार. इस चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दल लगातार बढ़ रहे हैं. इससे राजग (NDA)की ताकत बढ़ रही है. एन. चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण दिन रात आपके विकास के लिए काम करते रहे हैं. 


किसानों की छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान रख रही सरकार 


प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश में एनडीए सरकार और डबल इंजन की सरकार होने से विकास तेज होगा. केंद्र की एनडीए सरकार गरीब की सेवा करने वाली सरकार है. गरीब की चिंता करने वाली सरकार है. एनडीए सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का काम क‍िया है. सरकार किसानों की छोटी-छोटी चीजों पर भी ध्यान रख रही है. उन्‍होंने लोगों से यह भी अपील की क‍ि एनडीए के सांसद और विधायक को जिताना है. एनडीए के सांसद और विधायक सेवा भाव के लिए जाने जाते हैं. हमारी सरकार के 10 साल के विकास कार्यों की खूब चर्चा हो रही है. 


देश को बना रहे हैं बड़ा एजुकेशन हब 


पीएम मोदी ने कहा क‍ि आंध्र के युवा के सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए हम देश को बड़ा एजुकेशन हब बना रहे हैं. तिरुपति में आईआईटी, करनोल में ट्रिपल आईटी, विशाखापत्तनम में आईआईएम, मंगलगिरी में एम्स, विजयवाड़ा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन समेत कितने ही टॉप संस्थानों का लोकार्पण और आधारश‍िला रखी है. 


पलनाडु में गरीबों को बनाए 5000 पक्के मकान  


नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एनडीए सरकार की वजह से पलनाडु के जरूरतमंदों को मुफ्त राशन मिल रहा है. यहां पलनाडु में गरीबों को करीब 5000 पक्के घर बनाकर दिए हैं. एक करोड़ परिवार को नल का कनेक्शन पहुंचा है. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश में सवा करोड़ से ज्यादा गरीबों ने अपना मुफ्त इलाज कराया है. 


बि‍जली के टॉवर पर चढ़ गए लोग


इस रैली के दौरान जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण के भाषण के बीच पीएम मोदी ने पालनाडू में ब‍िजली के पोल पर चढ़े लोगों से नीचे उतरने का अपील भी की. प्रधानमंत्री ने लोगों से यह भी कहा क‍ि आप लोग ब‍िजली के टॉवर से नीचे आ जाइए. आपकी ज‍िंदगी हमारे ल‍िए बहुत कीमती है. उन्होंने उन सभी लोगों से यह भी कहा कि अब आप सब लोगों नीचे आ जाइए, मीडिया वालों ने आपकी फोटो ले ली है. टॉवर से बिजली के तार जुड़े हैं अगर कुछ गड़बड़ हो गया तो हमारे लिए बहुत कष्‍टकारी होगा.


यह भी पढ़ें: Electoral Bonds: BJP ने 6986 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड कराए कैश, जानिए कांग्रेस, डीएमके, बीआरएस को कितना मिला चंदा?