Lok sabha Elections 2024: यूपी की सुल्‍तानपुर सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी मेनका गांधी ने अपने बेटे वरुण गांधी और भतीजे राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा कि सबके अपने-अपने रास्‍ते हैं. अपनी-अपनी किस्‍मत है. यदि काबलियत है तो सब अपना रास्‍ता ढूंढेंगे.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए. भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मौका क्षमता पर निर्भर करता है. जिसके पास क्षमता है वह अपना रास्ता बना ही लेगा. उन्‍होंने यह भी कहा कि यह गलत धारणा है कि पार्टियां सांसद चलाते हैं. भाजपा में करोड़ों लोग हैं जो इसे चलाते हैं. सांसद तो सिर्फ 300-400 ही हैं. वरुण गांधी और राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी राह और किस्मत होती है. मैं कभी भी किसी की क्षमता के बारे में नहीं बोलती हूं. यदि काबलियत है तो सब अपना रास्‍ता ढूंढेंगे.


जीत को लेकर मेनका गांधी ने कहा कि हर प्रत्‍याशी सोचता है कि मेरी जीत होगी. मैं भी अलग नहीं हूं. पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटने के सवाल पर मेनका गांधी ने कहा कि जो हो गया सो हो गया. विपक्ष के 79 सीटें जीतने के दावे पर उन्‍होंने कहा कि सुल्‍तानपुर तो नहीं जीतेंगे. तो अन्‍य सीटों पर बीजेपी का क्‍या होगा यह पूछे जाने पर मेनका गांधी ने कहा कि मैं सिर्फ सुल्‍तानपुर का देख रही हूं. वरुण को किस मुकाम पर देखना चाहती हैं? इस सवाल पर मेनका गांधी ने कहा कि मैं उसे खुश देखना चाहती हूं.


उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाली सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर टक्कर का मुकाबला होने की उम्मीद है. बीजेपी के खिलाफ सपा ने यहां से राम भुआल निषाद को टिकट दिया है. सीट पर अगले चरण यानी छठे फेज में 25 मई को वोटिंग है.


छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को प्रचार थम जाएगा. जिन सीटों पर मतदान होना है कि उनमें सुल्‍तानपुर के अलावा प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज (सु.), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु.) और भदोही इनमें से 12 सीटें सामान्य श्रेणी की और दो सुरक्षित हैं.