Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में प्यार और सम्मान में दीदी नाम से भी जाना-पहचाना और पुकारा जाता है. यह एक तरह उनका पॉलिटिकल निक नेम भी है. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया के नाम को लेकर बड़ा दावा हुआ. ऐसा कहा गया कि उनका असल नाम कुछ और है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्ट में ममता बनर्जी को लेकर दावा किया गया कि उनका असली नाम मुमताज मासामा खातून है और इस पोस्ट का मकसद पश्चिम बंगाल सीएम की धार्मिक पहचान मुस्लिम साबित करना है. यह पोस्ट पांच दिन पहले राजेश भारद्वाज 'Rajesh Bhardwaj' नाम के यूजर की ओर से फेसबुक पर शेयर किया गया था, जिसमें मुंबई से छपे अप्रैल के एक अखबार की कटिंग थी. इस खबर में शीर्षक था- शायद ही किसी को मालूम हो ममता बनर्जी का असली नाम.



"जैसे सोनिया गांधी का असली नाम..."


वायरल पोस्ट में शेयर की गई इस खबर में लिखा था, "क्या आपको पता है ममता बनर्जी का असली नाम है...मुमताज मासामा खातून! जैसे सोनिया गांधी का असली नाम एंटोनिया एडिवगे अल्विना है, वैसे ही बहुत बड़ी सच्चाई ममता बनर्जी के बारे में है." सोशल मीडिया पर इसके बाद इस पोस्ट कुछ और लोगों ने भी शेयर किया और उस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे. हालांकि, जब फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज ने इसकी पतड़ाल की तो कहानी कुछ और ही निकली.



BJP को घेर TMC चीफ पहले दे चुकी हैं सफाई 


टीएमसी सुप्रीमो के नामांकन पत्र के मुताबिक, दीदी का असली नाम ममता बनर्जी ही है. दिसंबर 2021 में ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरते हुए कहा था, "मैं ब्राह्मण हूं. मुझे बीजेपी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है." बाद में और विस्तार से इस बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि ममता बनर्जी हिंदू हैं और वह ब्राह्मण जाति से ताल्लुक रखती हैं. यानी ममता बनर्जी से जुड़ा यह वायरल दावा (टीएमसी चीफ का असली नाम मुमताज मासामा खातून है) पूरी तरह से फर्जी है.


Disclaimer: This story was originally published by Vishvas News and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.


यह भी पढ़ेंः '...तो भारत के 25 करोड़ मुस्लिम जॉइन कर लेंगे PAK आर्मी!', क्या असदुद्दीन ओवैसी ने दिया यह बयान? जानिए वायरल दावे का सच