Banka Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार (26 अप्रैल) को बांका सीट पर शाम 6 बजे तक 54 फीसद मतदान हुआ. वहीं जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत मोरामा-बनगांव पंचायत के मोरामा गांव स्थित नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 145 पर कुल 889 वोट में से मात्र 9 वोट पड़े. प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी लोग नहीं माने. इसकी वजह आपको हैरान कर देगी.


लोगों ने क्यों जताई नराजगी?


दरअसल, मोरामा के साथ-साथ आनंदपुर, ओड़हारा सहित कई अन्य गांवों तक जाने वाले संपर्क पथों पर रेलवे समपार फाटक देने की बजाय सड़क मार्ग को ही जेसीबी आदि से खुदाई कर अवरुद्ध कर दिया गया है. ऐसे में लोग आक्रोशित थे. समय-समय पर सरकार और रेलवे प्रशासन को सूचना भी दी. इसके बावजूद सरकार व प्रशासन ने कभी इन ग्रामीणों की सुध नहीं ली.


रेलवे की इस कार्रवाई के बाद मोरामा गांव के साथ-साथ इस सड़क मार्ग से लाभान्वित दर्जनों गांव के लोगों के बीच यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. हालांकि यहां के लोग आज भी इस अवैध रेलवे क्रॉसिंग के रास्ते रेलवे लाइन को पार कर ही आवागमन कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में रेलवे की ओर से पूरी तरह से इस मार्ग को अवरुद्ध कर देने के बाद दर्जनों गांव के लोगों के बीच यातायात की गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो जाएगी.


ऐसे में यहां के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. करीब सौ से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर लिखित आवेदन राज्य के निर्वाचन आयुक्त के अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बांका के डीएम को भी दिया था. इसके बाद विरोध-प्रदर्शन करते हुए निर्णय लिया था कि अगर प्रशासन की ओर से चुनाव से पहले कोई आश्वासन नहीं दिया जाता है तो वोट का बहिष्कार करेंगे.


मनाने के बाद भी सिर्फ 9 वोट पड़े


26 अप्रैल को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. जब मतदान केंद्र पर ग्रामीण वोट देने के लिए नहीं आ रहे थे तो इसकी सूचना पर बांका से अपर समाहर्ता अजीत कुमार, बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि पहुंचे. समझाने बुझाने के बाद भी यहां मात्र 9 वोट पड़े. ग्रामीणों ने बताया है कि दो मतदाता ने स्वेच्छा से और सात ने प्रशासन के दबाव में आकर मतदान किया है. इस संबंध में रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित एवं रजौन बीसीओ सन्नी कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया है कि मोरामा में ग्रामीणों के विरोध के कारण मात्र नौ वोट पड़े हैं.


यह भी पढ़ें- 'RJD वाले मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए', बिहार दौरे पर आए PM मोदी के इस बयान के क्या हैं मायने?