Lok Sabha Elections 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के मुखिया और लोकसभा चुनाव 2024 में हैदराबाद से पार्टी के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा दावा वायरल हुआ है. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कहा गया कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा गया- अगर भारत का पाकिस्तान के साथ युद्ध होता है तब इंडिया के 25 करोड़ मुसलमान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सेना में शामिल हो जाएंगे. वे उनका साथ देंगे. 


खबर लिखे जाने से लगभग पांच-छह दिन पहले फेसबुक पर सुरेश मोव्वा (Suresh Movva), लक्ष्मी नारा सिम्हा कल्वा (Lakshmi Nara Simha Kalwa) और अच्युत मूर्ति पोलिसेट्टी (Achyutha Murthy Polisetty) नाम के अकाउंट्स से इस दावे को शेयर किया गया था. डेटा जर्नलिज्म करने वाले पोर्टल 'फैक्टली' (Factly) ने जब इस दावे की पड़ताल की तो पता चला कि किसी भी जाने-पहचाने मीडिया आउटलेट या फिर न्यूज मैग्जीन ने एआईएमआईएम चीफ से जुड़े इस कथित बयान की खबर नहीं छापी थी. 



असदुद्दीन ओवैसी ने वायरल दावे पर क्या कहा था?


असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने हवाले से दिए इन बयानों का सिरे से खंडन किया. साल 2015 के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने का जिक्र किया था. मुस्लिमों के बीच बड़े नेता माने जाने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने तब कहा था कि कुछ संगठनों ने ऐसी आधारहीन टिप्पणियां करने के लिए माफी मांगी थी. ऐसे में वायरल पोस्ट्स में किया गया दावा गलत है.




सबसे पहले 2014 में सामने आया था यह दावा


वायरल दावा साल 2014 में सबसे पहले सामने आया था. एक सितंबर, 2014 को इसे 'कश्मीर ऑब्जर्वर' नाम के एक पोर्टल ने खबर के रूप में असदुद्दीन ओवैसी के हवाले से छापा था. हालांकि, यह खबर कहीं और नहीं छपी या दिखाई गई थी. बाद में अंग्रेजी न्यूज चैनल 'हेडलाइंस टुडे' को 2015 में दिए एक इंटरव्यू में एआईएमआईएम चीफ ने साफ किया था कि यह टिप्पणी उनकी नहीं है. 


Factly की जांच में क्या निष्कर्ष आया सामने?


फैक्ट्ली ने इस वायरल दावे को साल 2019 में भी खारिज कर दिया गया था लेकिन इस बार के चुनावी समर के बीच यह दावा फिर सामने आया गया. असल में असदुद्दीन ओवैसी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में साफ होता है कि चुनावी समर के बीच वायरल होने वाला यह दावा पूरी तरह से फर्जी है.         


Disclaimer: This story was originally published by Factly and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.


यह भी पढ़ेंः 'प्रियंका गांधी की रैली के पोस्टर में उल्टा तिरंगा', जानें वायरल हो रहे दावे वाले वीडियो का सच