Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान में तेजी से जुटी हुईं हैं. इस दौरान नादिया जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने एक चुनावी रैली के दौरान एक साथ डांस किया. दरअसल, महुआ मोइत्रा ने एक्स पर ममता बनर्जी के साथ अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया और लिखा है कि "चुनावी अभियान की अब तक की सबसे मजेदार क्लिप."


नादिया जिले के तेहट्टा में महुआ मोइत्रा के समर्थन में एक जनसभा को सीएम ममता बनर्जी ने संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेता महिलाओं के साथ एक दूसरे का हाथ पकड़कर ढोल की थाप पर नाच रही थी. दरअसल, पिछले हफ्ते सीएम ममता बनर्जी को मालदा में स्थानीय कलाकारों के साथ बंगाली लोक गीतों की धुन पर डांस करते देखा गया था. 


 






चुनाव अभियान में समर्थन के लिए महुआ ने CM को दिया धन्यवाद


इस बीच टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने 'एक्स' पर एक अन्य पोस्ट में लोकसभा चुनाव अभियान में समर्थन देने के लिए सीएम ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए लिखा, "धन्यवाद दीदी." इस दौरान जनसभा में बोलते हुए ममता बनर्जी ने हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए नागरिकता लाभ को लेकर केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को खतरे में डाल सकती है.


कांटे की टक्कर के आसार


तृणमूल कांग्रेस ने कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ मोइत्रा को मैदान में उतारा है. जहां पिछले साल उन्हें संसद के निचले सदन से निष्कासित कर दिया गया था, जब एथिक्स कमेटी ने महुआ को लोकसभा में पैसा लेकर प्रश्न पूछने के लिए दोषी पाया था. बता दें कि, महुआ मोइत्रा के पूर्व साथी जय अनंत देहाद्राई, जिन्होंने उन पर संसद में प्रश्न पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराने के लिए पूर्व सांसद से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए केस दर्ज किया था.


ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: एल्विश यादव पर फिर कसेगा शिकंजा! ED ने मनी लांड्रिंग केस में दर्ज की FIR