Shami Plant: ज्‍योतिष शास्त्र में पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया गया है. कुछ पौधों की पूजा भी की जाती है.  ग्रह-नक्षत्रों के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए पेड़-पौधे से जुड़े उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. इनमें से एक है शमी का पौधा. 


शमी का पौधा शनि देव और शिव भगवान को बेहद प्रिय है इसलिए इसे दैवीय पौधा भी कहा जाता है. इस पौधे को लगाने के अनगिनत फायदे हैं. जानते हैं कि शनिवार के दिन इस पौधे को लगाने से क्या लाभ मिलते हैं.


शमी पौधे के लाभ



  • शनिवार के दिन घर में शमी का पौधे लगाने से घर में बरकत आती है कभी भी धन का अभाव नहीं रहता है. इस पौधे को लगाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. इसके प्रभाव से घर की सारी बाधाएं दूर होती हैं. शमी की पूजा करने से विवाह संबंधी दिक्कतें भी दूर होती हैं.

  • शमी के पौधे को शनि देव का पौधा माना जाता है. शनिवार के दिन यह खास पौधा लगाने से शनि देव की कृपा बरसती है.इस पौधे को लगाने से कुंडली में मौजूद ग्रह नक्षत्रों की स्थिति मजबूत होती है और शनि दोष और साढ़ेसाती से राहत मिलती है.

  • शनि के साथ-साथ शिव को भी शमी का पौधा बेहद प्रिय है. भगवान शिव को शमी का फूल चढ़ाने से वह जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. शनिवार के दिन शनि के पेड़ की जड़ पर जल चढ़ाने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.

  • जिन पर शनि की साढ़े साती और शनि की ढैय्या चल रही हो उन लोगों को अपने घर में शमी का पौधा जरूर लगाना चाहिए. इससे शनि का दुष्प्रभाव कम होता है.

  • शनिवार के दिन शमी का पौधा लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सारे दुख-कष्ट दूर होते हैं. शमी के पौधे को घर में लगाने से तरक्की मिलती है.

  • शमी का पौधा दैवीय और बहुत पवित्र होता है. इसलिए इसे लगाते समय साफ मिट्टी का ही प्रयोग करें. इसे लगाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखना चाहिए. इस पौधे को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. शमी के पौधे को छत पर दक्षिण दिशा में रखें. धूप न मिल सके तो इसे पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं.

  • आप घर के मुख्‍य द्वार के पास भी शमी का पौधा लगा सकते हैं. शाम के समय शमी के पौधे के पास भी एक दीपक जलाकर इसकी पूजा करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इस पौधे को आप गमले में या फिर सीधे जमीन में भी लगा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


टाइम मैनेजमेंट में बनें माहिर, जानें 5 आसान टिप्स


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.