Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी ने 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग तरीके अपना रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने अमेरिका से चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है. अमेरिका में मौजूद पार्टी के समर्थक फोन कॉल के जरिए भारतीय लोगों को बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट देने की अपील करेंगे. यहां हम इस प्लान के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
अमेरिका में मौजूद बीजेपी समर्थक 25 लाख भारतीयों को कॉल करेंगे और उनसे पार्टी के लिए वोट मांगने का काम करेंगे. अमेरिका में 3000 से ज्यादा लोग इस काम के लिए तैयार हैं.
क्या है प्लान?
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के अनुसार अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए तैयार हैं. ओएफबीजेपी के अध्यक्ष अदापा प्रसाद ने बताया कि 3000 से ज्यादा लोगों ने अलग-अलग गतिविधियों में शामिल होने के लिए हस्ताक्षर किए हैं. ये लोग इंटरनेट मीडिया, फोन कॉल, मतदाता विश्लेषण के जरिए भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करेंगे. इनमें से कुछ लोग भारत की यात्रा भी करेंगे.
कार रैली और होली मिलन कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने के लिए कार रैली और होली मिलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, मोदी की गारंटी और मोहल्ला चाय पर चर्चा के जरिए मतदाताओं को बीजेपी के लिए वोट करने के लिए कहा जाएगा. ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी की सिख शाखा के संयोजक कंवलजीत सिंह सोनी ने कहा "हम तैयार हैं. इस बार हम प्रधानमंत्री के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे."
उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है बीजेपी भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 195 उम्मीदवारों की इस सूची में पीएम मोदी और अमित शाह जैसे बड़े नेताओं का नाम भी शामिल है. वहीं, मीनाक्षी लेखी और डॉ. हर्षवर्धन जैसे सांसदों का टिकट काट दिया गया है. यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: आज फाइनल हो जाएगी कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट! जानें किन सीटों पर पक्के हुए उम्मीदवार