Congress Election Committee  Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए कांग्रेस ने पूर्वोत्तर के 5 राज्यों की सीटों पर नाम तय करने को लेकर गुरुवार (7 मार्च) को केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हुई. कांग्रेस मुख्यालय में आयोज‍ित मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे, पूर्व अध्‍यक्षा सोनिया गांधी के अलावा अन्‍य पदाध‍िकारी सदस्‍य मौजूद रहे. पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से मीट‍िंग में शाम‍िल हुए.    

पार्टी सूत्रों के मुताब‍िक, पूर्वोत्तर के ज‍िन पांच राज्यों की सीटों पर आज नाम फाइनल क‍िए गए हैं उनमें मेघालय की दो, मणिपुर की दो, सिक्किम की एक, नागालैंड और त्रिपुरा की एक-एक सीट शाम‍िल हैं. इन सभी पर पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर ल‍िए गए हैं.

कल आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कोरबा सीट से ज्योत्सना महंत के नाम तय क‍िए गए हैं. सूत्र बताते हैं क‍ि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची कल शुक्रवार (8 मार्च) को जारी होने की संभावना है. मीट‍िंग में दिल्ली की 3 सीटों पर भी नाम तय नहीं हो पाए हैं. समिति की अगली बैठक 11 मार्च को होने की उम्‍मीद जताई गई है. 

कांग्रेस ने सीपीएम के लिए छोड़ी एक सीट

कांग्रेस ने त्रिपुरा में सीपीएम के साथ इंड‍िया गठबंधन सहयोगी होने के नाते एक सीट उसको दी है. सीट शेयर‍िंग फार्मूला के तहत त्रिपुरा वेस्ट पर जहां कांग्रेस प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में उतरेगा. वहीं, त्रिपुरा ईस्ट पर सीपीएम अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसके अलावा मणिपुर से पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह को भी टिकट द‍िया गया है.

पहली लिस्ट में किन राज्यों से नाम होंगे फाइनल? 

सूत्रों मुताब‍िक चुनाव समिति की मीट‍िंग में 10 राज्यों के नामों पर चर्चा कर उनका चयन क‍िया गया. दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को समाप्‍त होने में अब स‍िर्फ 10 दिन बाकी है. ऐसे में पार्टी नामों को लेकर फाइनल करने की तैयार‍ी में जोर शोर से जुट गई है. इन राज्‍यों में पूर्वोत्तर राज्‍यों के अलावा दिल्ली, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: तिरुवनंतपुरम से राजीव चंद्रशेखर की दावेदारी पर शशि थरूर बोले- 'हल्के में नहीं ले सकते'