Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव देश में ऐसे समय पर हो रहे हैं, जब गर्मी चरम पर है. इसे देखते हुए चुनाव आयोग भी सचेत है. ताजा जानकारी के मुताबिक आयोग ने बिहार के बाद अब तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाने का फैसला किया है. आयोग ने 13 मई को चौथे चरण के लिए निर्धारित लोकसभा चुनावों के लिए तेलंगाना के लोकसभा क्षेत्र और कई विधानसभा सीटों के लिए मतदान का समय बढ़ा दिया है. नए समय के तहत अब मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे की जगह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.
राज्य में रहेगी लू की स्थिति
बुधवार को मौसम विभाग (आईएमडी) की तरफ से आए बुलेटिन के अनुसार छह मई तक राज्य के अधिकांश जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी. चुनाव आयोग ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि मतदान के लिए बढ़ाया गया समय 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लागू होगा. जबकि शेष पांच संसदीय सीटों पर यह समय कुछ विधानसभा क्षेत्रों में लागू होगा. करीमनगर, निजामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुर्नूल (एससी), नलगोंडा और भोंगिर लोकसभा सीटों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है. इससे पहले आयोग ने बिहार में मतदान का समय बढ़ाया था.
कहां-कहां पर है नया नियम
चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नया समय आदिलाबाद लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों, पेद्दापल्ले सीट के तीन, वारंगल (एससी) सीट के छह, महबुबाबाद (एसटी) सीट के तीन और खम्मम लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में भी लागू होगा. राज्य में 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें आदिलाबाद, पेद्दापल्ले, करीमनगर, निजामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, नलगोंडा, भोंगिर, वारंगल, महबुबाबाद और खम्मम शामिल हैं.
क्या हुआ था पिछले चुनाव में
2019 के आम चुनावों में, बीआरएस ने तेलंगाना की 17 में से नौ लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, विधानसभा चुनावों में पार्टी के झटके के बाद, दलबदल के कारण दो राष्ट्रीय दलों को पांच सीटें गंवानी पड़ीं. इनमें नागरकर्नूल से पी रामुलु और जहीराबाद से बी बी पाटिल बीजेपी में शामिल हुए. इससे अलग पेद्दापल्ली से वेंकटेश नेता, वारंगल से पसुनुरी दयाकर और चेवेल्ला से जी रंजीत रेड्डी कांग्रेस में शामिल हुए.
गृह मंत्री अमित शाह ने 25 अप्रैल को सिद्दीपेट में चुनावी रैली के दौरान भरोसा जताया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों में से कम से कम 12 सीटें जीतेगी. वहीं बीजेपी के एक सीनियर लीडर ने कहा है कि पार्टी इस बार डबल डिजिट के आंकड़े तक पहुंचने यानी कम से कम 10 सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त है.