Harpreet Brar Reaction: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 162 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 13 गेंद पहले 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया. नतीजतन, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी में हरप्रीत बरार हीरो रहे. इस गेंदबाज ने विपक्षी बल्लेबाजों को आसानी से हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.


'मैं पिछले तकरीबन 6 सालों से खेल रहा हूं, मेरा आत्मविश्वास...'


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए हरप्रीत बरार को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. बहरहाल, प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद हरप्रीत बरार ने अपनी बात रखी. पंजाब किंग्स के स्पिनर ने कहा कि इस पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद थी, साथ ही राहुल चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की. मैं पिछले तकरीबन 6 सालों से खेल रहा हूं, लिहाजा मेरा आत्मविश्वास भी सातवें आसमान पर था. इस टीम में कई बड़े खिलाड़ी हैं.


'मेरा फोकस बस ज्यादा से ज्यादा डॉट गेंदें डालने पर था, अगर मैं...'


हरप्रीत बरार ने कहा कि मैं अपने मजबूत पक्ष के मद्देनजर गेंदबाजी करना चाहता था, लेकिन विकेट के बारे में नहीं सोच रहा था. मेरा फोकस बस ज्यादा से ज्यादा डॉट गेंदें डालने पर था, अगर मैं ऐसा करता हूं तो फिर मौके बनते हैं. साथ ही अगर पिच में स्पिन हो तो गेंदबाजों का आत्मविश्वास खुद ही बढ़ जाता है. बताते चलें कि अब तक हरप्रीत बरार आईपीएल में 38 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें इस गेंदबाज ने 7.67 की इकॉनमी और 34.58 की एवरेज से 24 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.


ये भी पढ़ें-


'उसकी जगह जसप्रीत बुमराह को बनाओ उपकप्तान...', Hardik Pandya पर फिर भड़के पूर्व भारतीय दिग्गज


CSK vs PBKS: हार के बाद बेहद निराश दिखे ऋतुराज गायकवाड़, बताई कहां हो गई बड़ी गलती?