Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव छठे चरण की ओर बढ़ चला है. 25 मई को छठे चरण में देश के 58 सीटों पर वोटिंग होगी. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. शाह ने ओडिशा में एक जनसभा के दौरान कहा कि पांच चरण में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है और बचे हुए दो चरणों में हम 400 सीटों को पार कर लेंगे.


लगातार विपक्षी पार्टियों के द्वारा 400 पार के बीजेपी के दावे पर तंज करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा है कि बीजेपी पांच चरणों में 310 सीटों के आंकड़े को पार कर गई है और आने वाले दो चरणों में हम 400 सीटों से ज्यादा जीत रहे हैं. इससे पहले कई राजनीति विश्लेषकों और राज नेताओंं ने चुनाव रिजल्ट को लेकर अपना-अपना आकलन जनता को बताया है. प्रशांत किशोर का मानना है कि सरकरा तो बीजेपी की ही बनेगी. लेकिन सीटों में कमी होगी. वहीं योगेंद्र यादव का मानना है कि बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी और उसे 50 सीटें कम आएंगी.


वहीं ओडिशा के एक जनसभा में अमित शाह ने ओडिशा की बीजद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ओडिशा पर कोई तमिल बाबू शासन कर सकता है क्या?. नवीन बाबू ने तमिल बाबुओं को ओडिशा का राजा बना दिया है...इन तमिल बाबुओं ने ओडिशा में लूट मचाई है. उन्होंने पूछा कि मैं नवीन बाबू से सीधा सवाल पूछता हूं और मुझे उनके बाबू का नहीं उनका जवाब चाहिए. महाप्रभु के 'रत्न भंडार' की चाबियां कहां गायब हो गईं? नवीन बाबू मुझे जवाब दें कि डुप्लीकेट चाबियां बनाई गईं या नहीं?


लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 5 चरणों के चुनाव खत्म हो चुके हैं. अब 25 मई को चुनाव के छठे चरण और 1 जून को चुनाव के सातवें चरण का मतदान होगा. इन दोनों ही चरण में 57-57 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं, 4 जून को एक साथ लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी किए जाएंगे.