Election Fact Check: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है. 


वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  मौजूद थीं. इस दावे को लेकर Factly ने जांच की तो सामने आया है कि द्रौपदी मुर्मू के साथ पीएम मोदी तो मौजूद हैं, लेकिन ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान की फोटो नहीं है. 




हमने गूगल पर वायरल पोस्ट को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया एक्स पर किया गया एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में डाली गई फोटो वायरल पोस्ट वाली तस्वीर ही है. 


पीएम मोदी के पोस्ट से पता चला कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद को लेकर नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेता उनके साथ मौजूद थे. साल 2022 में द्रौपदी मुर्मू  के राष्ट्रपति पद को लेकर नामांकन दाखिल करने के दौरान की कई मीडिया रिपोर्ट में भी सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की ही फोटो है. 






नरेंद्र मोदी कब नामांकन दाखिल करेंगे?
यूपी की वाराणसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और पीएम मोदी ने अभी तक नामांकन दाखिल नहीं किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. 


निष्कर्ष: फैक्टली की जांच से साफ होता है कि पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मौजूद रहने का वायरल पोस्ट गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. 


Disclaimer: This story was originally published by Factly and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.