Lok Sabha Election 2024: सभी राजनीतिक दल आगामी लोकसभा चुनाव तैयारियों में जुट गए हैं. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विजय रथ को रोकने में लगे हैं. इसके लिए विपक्ष ने इंडिया गठबंधन भी बनाया है. वहीं, बीजेपी ने इस बार अपने दम 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी पश्चिम बंगाल में अपनी सीटों की टैली बनाने में जुटी है.
इसके लिए बीजेपी संदेशखाली मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में हंगामा मचा रही है. महिलाओं के साथ हुए यौन अत्याचार को लेकर ममता सरकार के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं और ममता सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. इस बीच Zee News के लिए MATRIZE ने पश्चिम बंगाल में एक सर्वे किया है.
लोकसभा में जीत सकती है टीएमसी सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल की 42 सीट में से की 24 सीटें तृणमूल कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं. वहीं 17 सीट पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है, जबकि 1 सीट कांग्रेस के खाते मे जाती दिख रही. सर्वे सामने आने के बाद यह भी साफ हो गया है कि आखिर ममता बनर्जी कांग्रेस को ज्यादा सीट देने पर राजी नहीं थी.
पश्चिम बंगाल की 5 सीट पर लड़ेगी कांग्रेसबता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी कांग्रेस महज 2 सीटें कर रही थी. इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि वह राज्य में अकेले चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, लंबी चली खींचतान के बाद दोनों दलों के बीच बात बन गई. पश्चिम बंगाल में टीएमसी कांग्रेस के लिए पांच सीटें छोड़ेगी. टीएमसी कांग्रेस को जो सीटें देने को राजी हुई है, उनमें दार्जिलिंग, रायगंज, दक्षिण माल्दा, बहरामपुर और पुरुलिया शामिल हैं.
2019 में टीएमसी ने मारी थी बाजीसूत्रों के मुताबिक दोनों दलों ने मेघालय और असम में सीट शेयरिं का भी हल निकाल लिया गया है. कांग्रेस टीएमसी को मेघालय में तूरा सीट देने को तैयार है. असम में भी कांग्रेस टीएमसी के लिए एक सीट छोड़ेगी. वहीं, अगर बात करें 2019 के लोकसभा चुनाव की तो पिछले आम चुनाव में टीएमसी को 22, बीजेपी को 18 और कांग्रेस को 2 सीटें मिली थीं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: क्या लोकसभा चुनाव में UP में BSP का नहीं खुलेगा खाता? ये 3 सर्वे बढ़ा देंगे मायावती की टेंशन!