Lok Sabha Election 2024: देशभर में सियासी बिगुल बज चुका है. पहले चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. मध्य प्रदेश की 2 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. छिंदवाड़ा से नकुलनाथ तो वहीं सीधी लोकसभा सीट से कमलेश्वर पटेल ने नामांकन दाखिल किया है.
इस बीच कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ऐसा बयान दिया कि पूरे प्रदेश में उनकी चर्चा होने लगी है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया अब धोखेबाज हो गए हैं. जब मैंने उनसे पूछा था कि आप क्या चाहते हो? तो वह बोले-"मैं लोकसभा चुनाव हार गया, मेरे से 27 नंबर की कोठी छीन ली जाएगी, मैं कहां रहूंगा."
'महाराज ने कांग्रेस को धोखा दिया'सिंघार ने आगे कहा कि महज एक कोठी के कारण महाराज ने कांग्रेस को धोखा दिया. उन्हें आज भी झांसी के लोग गद्दार कहते हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि इस समय धन-बल की ताकत पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजनीति चल रही है.
50 करोड़ रुपये का मिला ऑफरसिंघार ने दावा किया कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार गिरने वाली थी तो उन्हें 50 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया, क्योंकि वह सच्चे आदिवासी हैं. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के प्रत्याशी के ऐलान के बाद से ही कांग्रेस में फूट की खबरे आ रही हैं. इसके चलते कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया.
मध्य प्रदेश में कब होंगे चुनाव?इलेक्शन कमीशन ने आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. पिछली बार की तरह इस बार भी 7 चरणों में चुनाव होगा. वहीं, मध्य प्रदेश में चार फेज में वोटिंग होगी. यहां पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर वोटिंग होगी.
दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल सीट पर मतदान होगा. तीसरे चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़, जबकि चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट पर वोटिंग होगी. 2024 लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: डिंपल से लेकर अपर्णा और अनीता तक, लोकसभा चुनाव 2024 में दिखेगा इन भाभियों का दम