MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने बुधवार (27 मार्च) को 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसी के साथ विपक्षी दलों के गठबंधन महाविकास आघाड़ी में दरार देखने को मिलने लगी है.


पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने MVA के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. MVA ने हातकणंगले की सीट राजू शेट्टी को देना का प्रस्ताव दिया था, लेकिन अब राजू शेट्टी इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.


बड़े किसान नेता हैं राजू शेट्टी


राजू शेट्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष है और बड़े किसान नेता भी हैं. दो दिन पहले ही महादेव जानकर ने भी MVA के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया था.


सूत्रों ने बताया कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) लोकसभा की 48 सीटों में से 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 


राजू शेट्टी के बाद जल्द ही अब प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) भी जल्द ही गठबंधन को लेकर ऐलान कर सकती है. माना जा रहा है कि प्रकाश आंबेडकर वीबीए का साथ छोड़ सकते हैं. 


संजय राउत क्या बोले?


प्रकाश आंबेडकर को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी कल भी बात चल रही थी. आज भी चल रही है. हमने उन्हें 5 सीटों का ऑफ़र दिया है. एमवीए में सीट शेयरिंग पर बात पुरी हो चुकी है.


शिवसेना (यूबीटी) की लिस्ट
शिवसेना (यूबीटी) ने बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर, यवतमाल-वाशिम से संजय देशमुख, मावल से संजोग वाघेरे पाटिल, सांगली से चंद्रहार पाटिल, हिंगोली से नागेश पाटिल अष्टिकर, संभाजीनगर से चंद्रकांत खैरे, धाराशिव से ओमराज निंबालकर, शिरडी से भाऊसाहेब वाघचौरे, नासिक से राजाभाऊ वाजे, रायगढ़ से अनंत गीते, सिंधुदुर्ग रत्नागिरी से विनायक राउत, ठाणे से राजन विचारे, मुंबई उत्तर पूर्व से संजय दीना पाटिल, मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, मुंबई उत्तर पश्चिम से अमोल कीर्तिकर, परभणी से संजय जाधव और मुंबई साउथ सेंट्रल से अनिल देसाई को टिकट दिया है.


Lok Sabha Chunav 2024: चिराग पासवान भी बांटने लगे सिंबल, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अरुण भारती